इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी अवैध शराब और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं।
छतरपुर में गुरुवार सुबह 11 बजे ईसानगर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस कार्रवाई में 10 पेटी, 90 लीटर अवैध शराब और तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन जब्त किया। कुल संपत्ति की कीमत करीब 5.5 लाख रुपए आंकी गई है
.
ईसानगर थाना प्रभारी शैलेंद्र सक्सेना के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि नौगांव रोड से ग्राम नदगांय की तरफ बोलेरो वाहन से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन से 10 पेटी, 500 क्वार्टर (90 लीटर) देसी प्लेन लेमन मदिरा बरामद की। इस शराब की कीमत करीब 35 हजार रुपए है। इसके अलावा, तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी जब्त किया गया।
पुलिस ने मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया था और उनकी तलाश शुरू की थी।
ये गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं-
- छोटे राजा उर्फ विपेंद्र सिंह बुंदेला
- राजवेंद्र उर्फ जज सिंह बुंदेला
- केशु राजा केशवेंद्र सिंह
- सरी यादव इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी अवैध शराब और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। बुधवार शाम चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhatarpur%2Fnews%2Ffour-accused-of-selling-illegal-liquor-arrested-in-chhatarpur-134070967.html
#छतरपर #म #अवध #शरब #बचन #वल #चर #आरप #गरफतर #ईसनगर #पलस #न #तसकर #म #परयकत #वहन #समत5.5 #लख #क #सपतत #जबत #क #Chhatarpur #News