0

छतरपुर में उद्यानकी विभाग के अधिकारी लगाई फांसी: दोस्त ने फंदे से उतारकर बचाई जान; पीएम के कार्यक्रम में ड्यूटी से लौटा था – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में उद्यान विभाग के अधिकारी लगाई फांसी।

छतरपुर में गुरुवार को बक्सवाहा उद्यानकी विभाग के अधिकारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारी के दोस्त से फंदे से उतारकर उसकी जान बचाई। अधिकारी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

.

जानकारी के मुताबिक, धार निवासी आलोक चौहान (29) बुधवार शाम को प्रधानमंत्री के एक कार्यक्रम में खजुराहो से ड्यूटी के बाद नौगांव रोड पर अपने स्टाफ मित्र शैलेंद्र यादव के घर रुक गया था। उसी के मकान में सुबह करीब 9 बजे आलोक ने आत्महत्या करने की कोशिश की। तभी मौके पर उसके दोस्त शैलेंद्र ने आकर आलोक को फांसी से उतारा और अपनी पर्सनल गाड़ी में अस्पताल ले गया।

दोस्त शैलेंद्र के मुताबिक आलोक ने डिप्रेशन के चलते आत्महत्या करने की कोशिश की थी। वहीं, ओरछा थाना प्रभारी पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उपसंचालक उद्यानिकी विभाग जगदीश सिंह ने बताया कि आलोक चौहान बक्सवाहा मैं प्रभारी अधिकारी है, जो हाल फिलहाल बक्सवाहा में ही रहता है। पुलिस जांच के बाद ही घटना का सही से पता चल पाएगा।

इस दौरान अस्पताल में डॉ अरविंद सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति के साथ उसे इलाज के लिए लाए थे। व्यक्ति के गले पर फांसी लगाने के निशान है। उसका इलाज अभी चल रहा है।

#छतरपर #म #उदयनक #वभग #क #अधकर #लगई #फस #दसत #न #फद #स #उतरकर #बचई #जन #पएम #क #करयकरम #म #डयट #स #लट #थ #Chhatarpur #News
#छतरपर #म #उदयनक #वभग #क #अधकर #लगई #फस #दसत #न #फद #स #उतरकर #बचई #जन #पएम #क #करयकरम #म #डयट #स #लट #थ #Chhatarpur #News

Source link