छतरपुर में एक महिला ने एम्बुलेंस में बच्ची को जन्म दिया। सटई की रहने वाली 30 वर्षीय विनीता कुशवाहा को रविवार की शाम प्रसव पीड़ा होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सटई में भर्ती कराया गया था।
.
महिला की स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एम्बुलेंस (CG 04 NZ 6087) में जिला अस्पताल ले जाते समय पीतांबरा मंदिर के पास महिला को तेज प्रसव पीड़ा हुई। चालक मन्नू लाल प्रजापति ने तुरंत वाहन रोक दिया।
एम्बुलेंस स्टाफ और नर्स की मदद से महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई गई। मां और नवजात बच्ची को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 108 एम्बुलेंस प्रभारी रोहित अरजरिया ने बताया कि जननी एक्सप्रेस को यह केस सटई से मिला था।
महिला की सास भगगन ने बताया कि उनकी बहू और पोती दोनों स्वस्थ हैं। एम्बुलेंस स्टाफ की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से मां और बच्ची दोनों को सुरक्षित बचा लिया गया।
#छतरपर #म #एमबलस #म #महल #न #बचच #क #दय #जनम #जल #असपतल #जत #समय #रसत #म #हई #डलवर #म #और #बचच #दन #सवसथ #Chhatarpur #News
#छतरपर #म #एमबलस #म #महल #न #बचच #क #दय #जनम #जल #असपतल #जत #समय #रसत #म #हई #डलवर #म #और #बचच #दन #सवसथ #Chhatarpur #News
Source link