छतरपुर में सोमवार की सुबह ठंड का प्रकोप जारी रहा। सुबह 6 बजे तक हल्का कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी 6 किलोमीटर तक सीमित रही। मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सर्द हवाएं 6 किलोमीटर प्रत
.
सूर्योदय सुबह 6:57 बजे हुआ और सूर्यास्त शाम 6:10 बजे होगा। कोहरे के कारण बमीठा-खजुराहो नेशनल हाईवे 39 पर वाहन चालकों को पार्किंग लाइट जलाकर चलना पड़ा। खेतों में फसलों के पत्तों पर ओस की बूंदें जमी नजर आईं। ठंड से बचने के लिए लोग सुबह-शाम आग का सहारा लेते दिखे।
किसानों को इस मौसम में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। फसलों को ठंड से बचाने के लिए हल्की सिंचाई, गंधक के तेजाब का छिड़काव और धुआं करने की सलाह दी गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, चने में फल छेदक कीट, गेहूं में पीला रतुआ रोग और अलसी में कली मक्खी से बचाव के लिए विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। फसलों को टाट, पॉलिथीन या भूसे से ढककर रखने और वायुरोधी टटियां लगाने की भी सलाह दी गई है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhatarpur%2Fnews%2Fsevere-cold-in-chhatarpur-minimum-temperature-9-degrees-134363882.html
#छतरपर #म #कडक #क #ठड #नयनतम #तपमन #डगर #सबह #छय #घन #कहर #कलमटर #परत #घट #क #रफतर #स #चल #रह #सरद #हवए #Chhatarpur #News