0

छतरपुर में घर से 40 लाख की चोरी का मामला: तीन आरोपी से 30 लाख नकद बरामद, सूने मकान में की थी चोरी – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर पुलिस ने 40 लाख रुपए की चोरी के मामले में खुलासा किया है। चंदनगर क्षेत्र में हुई इस वारदात में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से 30 लाख रुपए की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं।

.

एसपी आगम जैन के अनुसार, बमीठा थाना क्षेत्र के चंदनगर में जुगलकिशोर गुप्ता के घर में 6 फरवरी की रात को चोरी हुई। परिवार के सभी सदस्य अमानगंज में एक शादी समारोह में गए हुए थे। चोरों ने घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। मामले की रिपोर्ट 7 फरवरी की दोपहर में दर्ज कराई गई।

आरोपियों पर घोषित था 20 हजार का इनाम

पुलिस ने अमर सिंह उर्फ रामजीलाल, रूपेश गुप्ता और घनश्याम प्रजापति को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से बरामद सामान में नकदी के अलावा सोने-चांदी के गहने और तीन मोबाइल फोन शामिल हैं। डीआईजी ललित शाक्यवार ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी।

जांच में पता चला है कि आरोपी अमर सिंह पहले से मारपीट और सरकारी काम में बाधा डालने के मामलों में व घनश्याम गैर इरादतन हत्या के मामले में संलिप्त रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से भौतिक और तकनीकी साक्ष्य जुटाए और पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है और मामले की जांच जारी है।

#छतरपर #म #घर #स #लख #क #चर #क #ममल #तन #आरप #स #लख #नकद #बरमद #सन #मकन #म #क #थ #चर #Chhatarpur #News
#छतरपर #म #घर #स #लख #क #चर #क #ममल #तन #आरप #स #लख #नकद #बरमद #सन #मकन #म #क #थ #चर #Chhatarpur #News

Source link