0

छतरपुर में चार साल बाद मिला चोरी हुआ ट्रैक्टर: खुशी से रोया किसान, एसपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को पहनाई माला – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में पुलिस ने चार साल पुराने ट्रैक्टर चोरी के मामले को सुलझाते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला थाना सटई क्षेत्र का है, जहां 2021 में ग्राम पुनगुवा निवासी अलीम खान का महिंद्रा 275 डीआई ट्रैक्टर चोरी हो गया था।

.

सिविल लाइन थाना पुलिस ने सटई रोड पर एक ढाबे के पास से बिना नंबर के ट्रैक्टर को जब्त किया। जांच में पता चला कि आरोपी सीताराम यादव, पीड़ित का रिश्ते में मुंहबोले जीजा लगता है। उसने दोस्ती का नाटक कर ट्रैक्टर चुरा लिया था। पुलिस ने शुक्रवार को लगभग 5 लाख रुपए कीमत का ट्रैक्टर बरामद कर लिया।

ट्रैक्टर मालिक ने एसपी को पहनाई माला

ट्रैक्टर मिलने की खुशी में मालिक भावुक हो गया और एसपी और अन्य पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाकर माला पहनाई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसपी अगम जैन ने बताया कि पुलिस टीम लगातार संदिग्धों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है, मामले की आगे की जांच जारी है।

TI वाल्मीकि चौबे ने बताया-

इस चोरी में दो अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जो अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

QuoteImage

#छतरपर #म #चर #सल #बद #मल #चर #हआ #टरकटर #खश #स #रय #कसन #एसप #सहत #अनय #पलसकरमय #क #पहनई #मल #Chhatarpur #News
#छतरपर #म #चर #सल #बद #मल #चर #हआ #टरकटर #खश #स #रय #कसन #एसप #सहत #अनय #पलसकरमय #क #पहनई #मल #Chhatarpur #News

Source link