छतरपुर के कर्री गांव में शनिवार को जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने एक घर में घुसकर महिला पुरुषों से लाठी-डंडे से मारपीट कर दी। घटना में 8 लोग घायल हो गए। इस दाैरान परिजनों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
.
इसमें लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान बीच बचाव करने आई एक लड़की को भी बदमाश गाली-गलौज करते हुए पीट रहे है। पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है।
जमीनी विवाद के चलते हुई घटना
ग्राम कर्री निवासी मुन्नालाल पिता बाबूलाल सोनी (50) ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4 बजे वह घर के अंदर प्रधानमंत्री आवास याेजना के तहत काम करवा रहा था। तभी गांव का नाथूराम सोनी आया और गाली गलौज करते हुए काम बंद करने के लिए कहने लगा। इसके बाद मुन्नालाल ने डायल 100 को सूचना दी। पुलिस की समझाइश के बाद वह चले गया।
मुन्नालाल ने बताया कि इसके कुछ देर बाद नाथूराम सोनी के साथ करीब 10 लोग आए और गाली-गलौज करते हुए घर में घुस गए। इसके बाद बदमाशों ने उसके साथ ही घर के अंदर उपस्थित कुसुम सोनी, अनामिका सोनी, सुजाता सोनी, राजू सोनी, सोनाली सोनी, गायत्री सोनी और प्रभात सोनी के साथ मारपीट की, जिसमें सभी घायल हो गए।
बीच बचाव करने आई बेटी से भी की मारपीट
इसके बाद बदमाश मुन्नालाल को घसीट कर बाहर ले आए और लाठी-डंडाें से मारपीट करने लगे। इस दौरान बीच बचाव करने आई उसकी बेटी सुजाता के साथ भी गाली-गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट की।
मुन्नालाल के बेटे प्रभात सोनी ने आराेप लगाया कि घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई थी। लेकिन, 3 घंटे तक भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी। पूरा परिवार डर के कारण घर के अंदर ही छिपा बैठा रहा। इसके 3 घंटे बाद एम्बुलेंस और पुलिस पहुंची और शाम को 7 बजे घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
बेटी सुजाता ने बताया कि वह पिता को बचाने के लिए गई थी। इस दौरान आरोपियों ने उसके साथ भी गाली गलौज करते हुए डंडों से मारपीट की। प्रभात ने बताया कि पुलिस मौके पर नहीं आई इसलिए हमने फोन से घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
दोनों पक्षों पर केस दर्ज
घटना को लेकर सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मिक चौबे ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्ष थाने में शिकायत करने आए हैं। दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज की गई है, जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
#छतरपर #म #जमन #ववद #म #चल #लठडड #आरपय #न #घर #म #घसकर #महलपरष #स #क #मरपटदन #पकष #पर #कस #दरज #Chhatarpur #News
#छतरपर #म #जमन #ववद #म #चल #लठडड #आरपय #न #घर #म #घसकर #महलपरष #स #क #मरपटदन #पकष #पर #कस #दरज #Chhatarpur #News
Source link