0

छतरपुर में ट्रैक्टर चालक ने तीन को कुचला: एक की मौत, 2 साल की बच्ची समेत दो घायल, ट्रैक्टर ड्राइवर फरार – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वृद्ध महिला और 2 साल की मासूम बच्ची घायल है। महिला की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया है। हादसा ट्रैक्टर के अनियंत्रित होने से हुआ।

.

धनीराम पिता सेवा लोधी (45) निवासी ग्राम गर्रोली​​​​​​​ मंगलवारर सुबह 8 बजे ट्रैक्टर से मलकोवा के रहने वाले देवेंद्र लोधी के साथ खाद लेने आया था। घर के बाहर सहोदरा (65) अपनी 2 साल की नातिन रोही को गोद में लेकर घर के बाहर बैठी थी।

देवेंद्र ने 15 दिन पहले ही महिंद्रा ट्रैक्टर खरीदा था, इसलिए उसे उसे अच्छे से नियंत्रित नहीं कर पाया और ट्रैक्टर वृद्ध सहोदरा की ओर मुड़ गया। पास ही खड़े धनीराम ने महिला और बच्ची को बचाने की कोशिश की। ट्रैक्टर की चपेट में आने से धनीराम, महिला और मासूम बच्ची घायल हो गए। परिजन तीनों को अस्पातल लेकर पहुंचे। सहोदरा और धनीराम को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान धनीराम ने दम तोड़ दिया। गर्रोली पुलिस ने मामले की जांच में लिया है।

भाई बालक दास ने बताया कि भाई वृद्ध महिला को बचाने के लिए दौड़ा था, तभी ट्रैक्टर चालक ने उसे कुचलते हुए दीवार में तीन बार टक्कर मारी। भाई की मौत हो गई है। डॉ. अभय सिंह ने बताया कि सुबह दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, जिसमें महिला घायल है। वहीं, एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। पड़ताल करवाता हूं।

धनीराम की मौत के बाद परिजन उसे अस्पताल से लेकर रवाना हुए।

#छतरपर #म #टरकटर #चलक #न #तन #क #कचल #एक #क #मत #सल #क #बचच #समत #द #घयल #टरकटर #डरइवर #फरर #Chhatarpur #News
#छतरपर #म #टरकटर #चलक #न #तन #क #कचल #एक #क #मत #सल #क #बचच #समत #द #घयल #टरकटर #डरइवर #फरर #Chhatarpur #News

Source link