छतरपुर में रविवार को ठंड का असर जारी है। शहर का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम 22 डिग्री रहा। शनिवार रात को छतरपुर शहर में 9 डिग्री, नौगांव 6.2 डिग्री और खजुराहो में 8.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
.
रविवार सुबह शहर का तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया, दोपहर तक इसके 22 डिग्री तक रहने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 7 दिन तक इसी प्रकार मौसम रहने की संभावना है। रविवार को छतरपुर शहर में सुबह 8:30 बजे तक कोहरा छाया रहा।
#छतरपर #म #ठड #क #असर #जर #सबह #कहर #छन #क #बद #नकल #धप #नयनतम #तपमन #डगर #Chhatarpur #News
#छतरपर #म #ठड #क #असर #जर #सबह #कहर #छन #क #बद #नकल #धप #नयनतम #तपमन #डगर #Chhatarpur #News
Source link