छतरपुर बस स्टैंड पर गुरुवार देर रात एक ट्रक ने ठेले को टक्कर मार दी। घटना में एक बाइक सवार युवक घायल हो गया, वहीं एक गाय और दो कुत्तों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का आगे का हिस्सा दब गया और ट्रक ड्राइवर चंद्रपाल (27) अंदर ही फंस गया।
.
आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला। इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया। क्रेन की मदद से ट्रक को पीछे खींचा गया।
जानकारी के अनुसार, टोरिया मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय रविंद्र अहिरवार तहसील में वकालत करता है। गुरुवार देर रात तहसील से घर जाते हुए वह बस स्टैंड पर केयर इंग्लिश स्कूल के सामने एक ठेले से बिरयानी पैक करवा रहा था।
तभी महोबा रोड़ से आते तेज रफ्तार खाली ट्रक ने पहले एक गाय को टक्कर मारी। उसके बाद दो स्ट्रीट डॉग को कुचलते हुए पीछे से बाइक पर सवार रविंद्र को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक बिरयानी के ठेले के पास नीम के पेड़ में जा घुसा। घटना में गाय और दो स्ट्रीट डॉग की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रविंद्र घायल हो गया। सिटी कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय देवी दयाल अहिरवार ने बताया कि रविंद्र बस स्टैंड से बिरयानी लेकर घर जा रहा था। तभी एक ट्रैक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गया। ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ था। उसे जिला अस्पताल लाए, लेकिन कुछ देर रुकने के बाद वह अस्पताल से भाग गया।
मामले की जांच जारी
मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि एक बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रक बेकाबू हो गया था। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
#छतरपर #म #तज #रफतर #टरक #ठल #स #टकरय #एक #यवक #सहत #डरइवर #घयल #एक #गय #और #द #सटरट #डग #क #मत #Chhatarpur #News
#छतरपर #म #तज #रफतर #टरक #ठल #स #टकरय #एक #यवक #सहत #डरइवर #घयल #एक #गय #और #द #सटरट #डग #क #मत #Chhatarpur #News
Source link