बड़ामलहरा अस्पताल में तीनों मृतकों के शव रखे गए।
छतरपुर में गुरुवार शाम दो बाइक में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे बड़ामलहरा अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना में एक मृतक दमोह का रहने वाला बताया जा रहा है।
.
हादसा शाम 5 बजे बड़ामलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सड़वा के पास चरखरी खैरा तिराहे पर हुआ। यहां दो बाइक आमने-सामने टकरा गई, जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। दो लोगों को इलाज के लिए बड़ामलहरा अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें देर रात जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
हादसे के बाद सड़क पर पड़े शव।
बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार पवन अहिरवार 21 साल निवासी धनगुवा, ऊदल अहिरवार उम्र 25 साल निवासी धनगुवा और राजेंद्र अहिरवार जा रहे थे। तभी सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में पवन और ऊदल की मौत हो गई, राजेंद्र गंभीर रूप से घायल है। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई। वहीं जितेंद्र पिता भगवान दास मुंडा उम्र 38 साल घायल है।
#छतरपर #म #द #बइक #क #भड़त #क #मत #क #हलत #गभर #बडमलहरसगर #नशनल #हईव #पर #हआ #हदस #Chhatarpur #News
#छतरपर #म #द #बइक #क #भड़त #क #मत #क #हलत #गभर #बडमलहरसगर #नशनल #हईव #पर #हआ #हदस #Chhatarpur #News
Source link