छतरपुर में शुक्रवार को मौसम में बदलाव देखा गया। सुबह 7:30 बजे से तेज धूप निकलने से लोगों को पिछले 7 दिनों से जारी कड़ाके की ठंड से राहत मिली। जिले में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहने और ठंड का प्रकोप कम होने की संभावना है। वर्तमान में 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही हैं।
रात के समय कोहरा और धुंध छाई रहती है, जिसके कारण खेतों में फसलों के पत्तों पर ओस की बूंदें जमी नजर आ रही हैं। शुक्रवार सुबह 6 बजे से ही आसमान साफ रहा और धूप शाम 5:00 बजे तक रहने की संभावना है।
#छतरपर #म #धप #नकलन #स #कम #हआ #ठड #क #असर #नयनतम #तपमन #और #अधकतम #डगर #दरज #अगल #दन #सफ #रहग #मसम #Chhatarpur #News
#छतरपर #म #धप #नकलन #स #कम #हआ #ठड #क #असर #नयनतम #तपमन #और #अधकतम #डगर #दरज #अगल #दन #सफ #रहग #मसम #Chhatarpur #News
Source link