0

छतरपुर में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत: मायके पक्ष ने पति पर लगाया जहर देने का आरोप; डेढ़ महीने पहले हुई थी शादी – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे महिला ने पेट में तेज दर्द और चक्कर आने की शिकायत की। परिजन उसे तुरंत हरपालपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन वहां डॉक्टर न मिलने पर वो उसे प्राइवे

.

हालत में सुधार न होने पर महिला को नौगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शाम को उसकी हालत और बिगड़ गई और उसने बोलना बंद कर दिया। इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका हरपालपुर निवासी प्रभा कोरी (28) की शादी डेढ़ महीने पहले 10 दिसंबर को सुनील कोरी से हुई थी।

प्रभा के भाई-बहन ने पति को चप्पलों से पीटा प्रभा के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर जहर देने का आरोप लगाया। घटना के बाद प्रभा के भाई नंद किशोर और बहन दीपका ने जिला अस्पताल में पति सुनील को चप्पलों से पीटा। अस्पताल स्टाफ और परिजनों ने बीच-बचाव किया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

भाई बोला- रात तक बहन की तबीयत बिल्कुल ठीक थी प्रभा के पति सुनील ने बताया कि उनके बीच कोई समस्या नहीं थी और वे खुशी-खुशी रह रहे थे। वहीं, मृतका के भाई नंद किशोर का आरोप है कि प्रभा रात तक उनसे बात कर रही थी और स्वस्थ थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

#छतरपर #म #नवववहत #क #सदगध #मत #मयक #पकष #न #पत #पर #लगय #जहर #दन #क #आरप #डढ #महन #पहल #हई #थ #शद #Chhatarpur #News
#छतरपर #म #नवववहत #क #सदगध #मत #मयक #पकष #न #पत #पर #लगय #जहर #दन #क #आरप #डढ #महन #पहल #हई #थ #शद #Chhatarpur #News

Source link