0

छतरपुर में नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर ठगी: युवक-युवतियों से नौकरी का झांसा देकर ठगे रुपए; संचालक से पूछताछ कर रही पुलिस – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर में नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर युवक-युवतियों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के कर्मचारी नए युवक और युवतियों से पैसे लेकर उनको नौकरी देने का झांसा देते थे। कंपनी में लड़कों और लड़किय

.

शिकायत करने पर ओरछा पुलिस ने कंपनी संचालक और कर्मचारियों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

जानकारी के अनुसार ओरछा रोड थाना क्षेत्र के नारायण पूरा रोड के वार्ड नं. 1 डिजिटल कॉलेज के पास एमएस आर्यावर्त एसोशिएट नाम से एक बिहार की कंपनी संचालित हो रही है। जिसमें आसपास के जिलों के युवक-युवतियों को बहला-फुसलाकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही थी।

रुपए नहीं मिलने पर किया हंगामा

कंपनी से जुड़े युवक-युवतियों ने बताया कि कंपनी के संचालक आलोक कुमार ने उनके साथ ठगी की है। सभी युवक-युवतियों ने कंपनी से जुड़ने के लिए 25-25 हजार रूपए दिए थे। लेकिन, 7 माह बीत जाने के बाद भी युवक-युवतियों को एक रुपए भी वापस नहीं मिल सका।

जिसको लेकर सभी युवक-युवतियों ने सोमवार को कंपनी के बाहर हंगामा कर दिया। जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची ओरछा रोड थाना पुलिस ने कंपनी के सभी दस्तावेज जांचकर कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को थाने ले गई।

संचालक बोला- पैसे नहीं मिलेंगे, जहां भी शिकायत करना हो कर आओ

टीकमगढ़ जिले के बम्हौरी बराना निवासी युवक मोनू अहिरवार ने बताया कि वह 7 माह से कंपनी में कार्य कर रहा है। लेकिन, अभीतक उसे एक रुपया भी नहीं दिया गया। कंपनी के संचालक ने उससे जुड़ने के लिए 25 हजार रूपए लिए थे। आज जब कंपनी के लोगों से पैसों की मांग की गई तो, उन्होंने कहा कि पैसे नहीं मिलेंगे जहां भी शिकायत करना हो कर आओ।

इसी प्रकार टीकमगढ़ के नुना गांव निवासी सविता ने बताया कि उसका पति कमलेश कुमार भी इस कंपनी से जनवरी में जुड़ा था। तब उसने 25 हजार रूपए दिए थे और लोगों को जोड़ने पर उसे कमीशन देने की बात कही गई थी। लेकिन, 7 माह बीत जाने के बाद भी उसे कोई कमीशन नहीं दिया गया।

कंपनी कर्मचारियों से पूछताछ जारी

बहरहाल ओरछा रोड थाना पुलिस कंपनी कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। टीआई पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है, जानकारी लेकर बताता हूं।

#छतरपर #म #नटवरक #मरकटग #क #नम #पर #ठग #यवकयवतय #स #नकर #क #झस #दकर #ठग #रपए #सचलक #स #पछतछ #कर #रह #पलस #Chhatarpur #News
#छतरपर #म #नटवरक #मरकटग #क #नम #पर #ठग #यवकयवतय #स #नकर #क #झस #दकर #ठग #रपए #सचलक #स #पछतछ #कर #रह #पलस #Chhatarpur #News

Source link