छतरपुर के बूढ़ा गांव में बुधवार सुबह एक महिला और उसके माता-पिता के साथ ससुराल पक्ष ने बेरहमी से मारपीट की। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। महिला अपने बच्चों को लेने ससुराल पहुंची थी, जहां उसके पति और ससुराल वालों ने उसे लाठी-डंडों से पीटा। इसका व
.
टीकमगढ़ के लिधौरा गांव निवासी रोहणी (24) की शादी चार साल पहले महेश रजक से हुई थी। उनके दो बच्चे हैं- ढाई साल की बेटी और चार महीने का बेटा। कुछ समय से पति महेश, रोहणी को परेशान कर रहा था। 9 फरवरी (रविवार) को पति ने उसे घर से निकाल दिया। बुधवार सुबह रोहणी अपने पिता लल्लू और मां मिथला के साथ बूढ़ा गांव अपने बच्चों को लेने पहुंची। इसी दौरान पति महेश, देवर अमर, ससुर रामबगास और सास कली ने मिलकर सभी के साथ मारपीट की।
घटना के बाद बच्चों के साथ थाने के बाहर खड़े महिला के पति और सास-ससुर।
‘बच्चों को लेने गए थे, ससुरालवाले मारने लगे’ मारपीट में रोहणी और उसके माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रोहणी की मां मिथला ने बताया कि दामाद महेश उनकी बेटी को घर में नहीं रखना चाहता और उसे बेवजह परेशान करता है। हम बच्चों को अपने साथ रखने के लिए लेने गए थे। लेकिन उन लोगों ने बच्चों को ले जाने के लिए मना किया और मारने लगे।
पति बोला- पत्नी ने शुरू किया झगड़ा वहीं पति महेश का कहना है कि रोहणी ने अपने सारे सोने-चांदी के जेवर अपनी मां को दे दिए हैं। उसने ही आकर ससुराल में झगड़ा किया और मारपीट की।
चारों के खिलाफ मामला दर्ज इस मामले पर सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि दोनों पक्ष थाने में आए हैं। मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है और मारपीट करने वाले चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कार्रवाई की जा रही है।
#छतरपर #म #पतन #और #ससससर #क #पट #मतपत #क #सथ #बचच #क #लन #ससरल #गई #थ #पत #समत #लग #पर #कस #Chhatarpur #News
#छतरपर #म #पतन #और #ससससर #क #पट #मतपत #क #सथ #बचच #क #लन #ससरल #गई #थ #पत #समत #लग #पर #कस #Chhatarpur #News
Source link