0

छतरपुर में हत्या के आरोपी का शाॅर्ट एनकाउंटर: हनुखेड़ा के जंगल में हुई मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली मारकर पकड़ा – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर के गौरिहार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी लक्खू राजपूत ने पुलिस पर तीन राउंड फायरिंग की। इसके जवाब में पुलिस ने पांच राउंड फायर किए।

.

मुठभेड़ हनुखेड़ा के जंगल में आज सुबह करीब 5 बजे हुई। पुलिस की गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह जमीन पर गिर गया। पुलिस की पांच टीमों ने इस शॉर्ट एनकाउंटर में आरोपी को पकड़ा। घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लड़की की गोली मारकर की थी हत्या

जानकारी के अनुसार, आरोपी लक्खू राजपूत पर हत्या और हत्या के प्रयास समेत 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 15 दिन पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। दो दिन पहले उसने एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी मामले में पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

#छतरपर #म #हतय #क #आरप #क #शरट #एनकउटर #हनखड #क #जगल #म #हई #मठभड #जवब #कररवई #मपर #म #गल #मरकर #पकड #Chhatarpur #News
#छतरपर #म #हतय #क #आरप #क #शरट #एनकउटर #हनखड #क #जगल #म #हई #मठभड #जवब #कररवई #मपर #म #गल #मरकर #पकड #Chhatarpur #News

Source link