0

छतरपुर में हनुमान टौरिया मंदिर पर ध्वजारोहण: रामनवमी की तैयारियां शुरू; 30 मार्च से निकलेगी प्रभात फेरी – Chhatarpur (MP) News

मंदिर में 15 फीट का भगवा ध्वज फहराया गया।

छतरपुर में रामनवमी महोत्सव की तैयारियों का आगाज हो गया है। मंगलवार सुबह हनुमान टौरिया मंदिर में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान शहर में रैली निकाली गई।

.

रैली चौक बाजार से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते हुए हनुमान टौरिया तक पहुंची। डीजे की धुन पर लोग नाचते-गाते नजर आए। जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई। मंदिर में 15 फीट का भगवा ध्वज फहराया गया।

दस अवतारों की झांकियां प्रमुख आकर्षण होंगी श्रीराम सेवा समिति के संयोजक राकेश तिवारी ने बताया कि इस साल की शोभायात्रा विशेष होगी। इसमें बुंदेली संस्कृति और भगवान के दस अवतारों की झांकियां प्रमुख आकर्षण होंगी। शहर के पांच प्रमुख स्थानों- महल तिराहा, छत्रसाल चौक, पठापुर तिराहा, फब्बारा चौक और हटवारा पर महिलाएं महाआरती करेंगी।

हनुमान टौरिया मंदिर में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

रामचरित मानस मैदान में होगा उद्घाटन कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार, 24 मार्च को गल्ला मंडी स्थित रामचरित मानस मैदान में कार्यालय का उद्घाटन होगा। 30 मार्च से रामनवमी तक प्रतिदिन प्रभात फेरी निकलेगी। हर दिन अलग-अलग समाज के प्रतिनिधि प्रभात फेरी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

दीपावली की तरह घरों को सजाया जाएगा समिति ने शहरवासियों से अपील की है कि वे दीपावली की तरह घरों की साज-सज्जा करें। रामनवमी के दिन अपने-अपने द्वार पर रंगोली बनाएं। राकेश तिवारी ने बताया कि हनुमान जी महाराज से कार्यक्रम की सफलता का आशीर्वाद लिया गया है।

जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई।

जेसीबी से पुष्प वर्षा की गई।

#छतरपर #म #हनमन #टरय #मदर #पर #धवजरहण #रमनवम #क #तयरय #शर #मरच #स #नकलग #परभत #फर #Chhatarpur #News
#छतरपर #म #हनमन #टरय #मदर #पर #धवजरहण #रमनवम #क #तयरय #शर #मरच #स #नकलग #परभत #फर #Chhatarpur #News

Source link