छतरपुर में शुक्रवार को एक पांच साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने बच्ची को चॉकलेट का लालच दिया और अपने साथ कमरे में ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं, बच्ची के परिजनों ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले
.
पुलिस के अनुसार, आरोपी विनोद अहिरवार ने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपने कमरे में बुलाया और कुंडी लगाकर दुष्कर्म किया। जब परिजनों को बच्ची नहीं मिली तो उन्होंने खोजबीन शुरू की। एक बच्चे ने बताया कि एक युवक उसे कमरे में ले गया है। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
बच्ची ने अपनी दादी और मां को आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजन उसे लेकर थाना हरपालपुर पहुंचे। थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने तत्काल एसपी अगम जैन को घटना की सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपनिरीक्षक मोहिनी शर्मा ने बच्ची और परिजनों के बयान दर्ज किए।
पुलिस ने आरोपी विनोद अहिरवार के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 65(1), 126(2) 2/4 के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है।
#छतरपर #म #सल #क #बचच #स #रप #चकलट #क #ललच #दकर #सथ #ल #गय #थ #आरप #परजन #न #रग #हथ #पकड #Chhatarpur #News
#छतरपर #म #सल #क #बचच #स #रप #चकलट #क #ललच #दकर #सथ #ल #गय #थ #आरप #परजन #न #रग #हथ #पकड #Chhatarpur #News
Source link