0

छतरपुर मेले जलविहार में हुआ जावाबी कीर्तन: लखनऊ और कानपुर के बीच हुआ मुकाबला; आज रात होगा लोकगीत का आयोजन – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर नगरपालिका द्वारा ऐतिहासिक मेला जलविहार में प्रतिदिन रात्रि के समय स्थानीय एवं बाहर से आए कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंगलवार देर रात स्थानीय एवं बाहर से आए कीर्तनकार, लखनऊ से रोशनी अनजान और कानपुर से शंभू हलचल न

.

जवाबी कीर्तन एक लोकप्रिय प्रतियोगी संगीत कार्यक्रम है, जिसमें दो गायक एक दूसरे के सामने शास्त्रीय और लोक संगीत का प्रयोग करते हुए कीर्तन करते हैं। जवाबी कीर्तन का आनंद लेने के लिए देर रात तक लोगो की भीड़ लगी रही एवं दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कलाकारों का उत्साह वर्धन करते रहे।

जवाबी कीर्तन एक लोकप्रिय प्रतियोगी संगीत कार्यक्रम है।

जवाबी कीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती वन्दना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ, सॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस दौरान मंच का संचालन कार्यक्रम प्रभारी सीपी गुप्ता और रामसिंह राय ने किया।

जलविहार मेला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम 23 अक्टूबर को लोकगीत, 24 अक्टूबर को संगीत निशा, 25 अक्टूबर को लोक नृत्य राई, 26 अक्टूबर को बुंदेली बैंड एंड भजन संध्या, 27 अक्टूबर को भजन संध्या, 28 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और 29 अक्टूबर को ऑल इंडिया मुशायरा का अयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, नपा उपाध्यक्ष सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष, नपा उपाध्यक्ष सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे- इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, नपा उपाध्यक्ष विकेंद्र बाजपेई, सुरेंद्र चौरसिया,भागीरथ पटेल, प्रदीप सक्सेना, रमेश वर्मा, दिग्विजय त्रिपाठी, काजू शर्मा, दिनेश चौबे, दीपेंद्र बुंदेला, दिलीप रैकवार, जयराम द्विवेदी, नपा सीएमओ दिनेश तिवारी, शिवानी चौरसिया, पुष्पेंद्र कुशवाहा, श्री पटेल, पार्षदगण,गणमान्य नागरिक सहित साथ अन्य लोग मौजूद रहे।

#छतरपर #मल #जलवहर #म #हआ #जवब #करतन #लखनऊ #और #कनपर #क #बच #हआ #मकबल #आज #रत #हग #लकगत #क #आयजन #Chhatarpur #News
#छतरपर #मल #जलवहर #म #हआ #जवब #करतन #लखनऊ #और #कनपर #क #बच #हआ #मकबल #आज #रत #हग #लकगत #क #आयजन #Chhatarpur #News

Source link