0

छतरपुर से हमीरपुर हेलिकॉप्टर से गई बारात: आसमान से फूलों की बारिश; दूल्हे के पिता बोले- शादी को यादगार बनाना था – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर के हरपालपुर में एक शादी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। वेदांत राजपूत ने अपनी दुल्हन हिमानी राजपूत को हेलिकॉप्टर से विदाई कराकर घर लाए।

.

हिमानी उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मुस्करा गांव की रहने वाली हैं। वे जयेंद्र सिंह की बेटी हैं। मंगलवार की सुबह नवविवाहित जोड़ा हेलिकॉप्टर से हरपालपुर पहुंचा। इस दौरान हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की गई।

इस अनोखी विदाई को देखने के लिए दोनों जगहों पर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए। मुस्करा गांव में विदाई के समय और हरपालपुर में स्वागत के दौरान भीड़ उमड़ पड़ी।

दूल्हे के पिता रमाकांत राजपूत ने कहा कि बेटे और बहू की शादी को यादगार बनाने के लिए उन्होंने हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया। उन्होंने यह भी कहा कि शादी में ज्यादा खर्च नहीं करना चाहिए, लेकिन कुछ पल जीवन में खास होते हैं। उन्होंने बहू को बेटी का दर्जा देते हुए कहा कि वे बेटी को घर लाए हैं।

देखिए तस्वीरें-

#छतरपर #स #हमरपर #हलकपटर #स #गई #बरत #आसमन #स #फल #क #बरश #दलह #क #पत #बल #शद #क #यदगर #बनन #थ #Chhatarpur #News
#छतरपर #स #हमरपर #हलकपटर #स #गई #बरत #आसमन #स #फल #क #बरश #दलह #क #पत #बल #शद #क #यदगर #बनन #थ #Chhatarpur #News

Source link