0

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम पहुंचे नलखेड़ा: परिवार के साथ मां बगलामुखी के किए दर्शन, आरती में हुए शामिल – Agar Malwa News

नए साल में आगर मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में भक्तों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। आम भक्तों के साथ साथ राजनेता भी माता के दरबार मे पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में आज शनिवार शाम को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव परिवा

.

उपमुख्य मंत्री साव ने परिवार सहित मां बगलामुखी के दर्शन-पूजन किया। अरुण साव करीब 2 घंटे तक मां बगलामुखी मंदिर में रुके और यहां शाम की आरती में भी शामिल हुए।

अरुण साव 1990 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और अन्य संगठनों के सदस्य थे। वह आरएसएस के स्वयंसेवक भी रहे हैं। साव ने छत्तीसगढ़ राज्य में हुए कथित घोटालों को लेकर भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वे छत्तीसगढ़ राज्य की छठी विधानसभा में लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के मंत्री हैं।

#छततसगढ #क #डपट #सएम #पहच #नलखड #परवर #क #सथ #म #बगलमख #क #कए #दरशन #आरत #म #हए #शमल #Agar #Malwa #News
#छततसगढ #क #डपट #सएम #पहच #नलखड #परवर #क #सथ #म #बगलमख #क #कए #दरशन #आरत #म #हए #शमल #Agar #Malwa #News

Source link