0

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनी: इंदौर में दो दिवसीय समारोह का आयोजन, माता जीजाबाई के संस्कारों से बने महान – Indore News

इंदौर में छत्रपति शिवाजी प्रतिष्ठान और मध्य प्रदेश क्षत्रिय मराठा मंडल ने शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। यह समारोह छत्रपति शिवाजी प्रतिमा स्थल पर दो दिवसीय रूप में मनाया जा रहा है।

.

छत्रपति शिवाजी की तस्वीर पर माल्यार्पण करते समाजजन

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. माला सिंह ठाकुर ने कहा कि शिवाजी महाराज में राम की मर्यादा और कृष्ण की कूटनीति का अद्भुत संगम था। उन्होंने अपने कर्मों से राजपद प्राप्त किया। डॉ. ठाकुर ने युवा पीढ़ी को शिवाजी महाराज के विचारों से प्रेरित होने का आह्वान किया। उन्होंने माता जीजाबाई के योगदान को विशेष रूप से याद किया। उनका कहना था कि जीजाबाई के आत्मविश्वास और आदर्शों ने ही शिवाजी को एक महान व्यक्तित्व बनाया। उन्होंने समाज की महिलाओं से आह्वान किया कि वे जीजाबाई के आदर्शों को अपनाएं और अपनी संतानों को देश-समाज की सेवा के लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम में शिवसेना मध्य प्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर, पार्षद सुरेश टाकलकर और युवा शिवसेना राज्य प्रमुख अनुराग सोनार विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वरिष्ठ भाजपा नेत्री उज्ज्वला बारगल भी कार्यक्रम में शामिल हुईं। मनोहर पवार, बबन कदम, अशोक गायकवाड़ समेत कई गणमान्य लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन हरिशंकर रायकवार ने किया, जबकि डॉ. आशा गायकवाड़ ने आभार व्यक्त किया।

#छतरपत #शवज #महरज #क #जयत #मन #इदर #म #द #दवसय #समरह #क #आयजन #मत #जजबई #क #ससकर #स #बन #महन #Indore #News
#छतरपत #शवज #महरज #क #जयत #मन #इदर #म #द #दवसय #समरह #क #आयजन #मत #जजबई #क #ससकर #स #बन #महन #Indore #News

Source link