0

छत्रसाल-यूनिवर्सिटी में भाई-बहन को 25 लोगों ने पीटा: वैलेंटाइन डे के दिन लाठी-डंडों से कर दी पिटाई, बजरंग दल बोला- फर्जी कार्यकर्ताओं की हरकत – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर की महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी में वैलेंटाइन डे के दिन कॉमर्स विभाग के बाहर बैठे एक भाई-बहन के साथ करीब 25 लोगों ने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से मारपीट कर दी।

.

घटना दोपहर 2 बजे की है, जब बी.कॉम द्वितीय वर्ष का छात्र रामनरेश यादव अपनी परीक्षा के बाद क्लासरूम के बाहर बैठा था। छात्र का कहना है कि टीचर्स की मौजूदगी में बजरंग दल के नाम पर 20-30 लोग आए और उसके साथ मारपीट कर फरार हो गए।

संगठन को बदनाम करने की साजिश जिला बजरंग दल की सहसंयोजक अभिलाषा मिश्रा ने इस घटना से संगठन का कोई संबंध होने से इनकार किया है। उनका कहना है कि कुछ फर्जी लोगों ने संगठन को बदनाम करने के लिए यह घटना की है।

हमलावरों को गलत शंका हुई होगी: प्रोफेसर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सुमति प्रकाश जैन ने बताया कि वैलेंटाइन डे के कारण हमलावरों को गलत शंका हुई होगी। सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे ने पुष्टि की है कि पीड़ित छात्र की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है।

#छतरसलयनवरसट #म #भईबहन #क #लग #न #पट #वलटइन #ड #क #दन #लठडड #स #कर #द #पटई #बजरग #दल #बल #फरज #करयकरतओ #क #हरकत #Chhatarpur #News
#छतरसलयनवरसट #म #भईबहन #क #लग #न #पट #वलटइन #ड #क #दन #लठडड #स #कर #द #पटई #बजरग #दल #बल #फरज #करयकरतओ #क #हरकत #Chhatarpur #News

Source link