0

छत से टपकने लगा पानी, तो मैच को कर दिया रद्द, आधा मुकाबला खेलकर लौटे भारतीय खिलाड़ी

छत से टपकने लगा पानी, तो मैच को कर दिया रद्द, आधा मुकाबला खेलकर लौटे भारतीय खिलाड़ी

नई दिल्ली. भारत के एचएस प्रणय (HS Prannoy) को सेशन के पहले मलेशिया सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट में निराशाजनक शुरुआत का सामना करना पड़ा जब मंगलवार को आशियाटा एरिना में छत से पानी टपकने के कारण कनाडा के ब्रायन यैंग के खिलाफ उनका मैच बीच में ही रोकना पड़ा.

पेरिस ओलंपिक के बाद वापसी कर रहे प्रणय जब करीब 25 मिनट के खेल के बाद मुकाबले में 21-12, 6-3 से आगे चल रहे थे तब छत से बारिश का पानी रिसने लगा और कोर्ट तीन पर खेल रोकना पड़ा. एक घंटे से अधिक विलंब के बाद शाम लगभग सवा चार बजे मुकाबला दोबारा शुरू हुआ लेकिन इसे दोबारा रोकना पड़ा क्योंकि पानी फिर टपकने लगा.

ब्रायन जब दूसरे गेम में 11-9 से आगे थे तब अधिकारियों ने मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया जो अब बुधवार को 21-12, 9-11 के स्कोर से आगे शुरू होगा. प्रणय के साथ मौजूद भारतीय कोच आरएमवी गुरुसाईदत्त ने पीटीआई से कहा, ‘‘प्रणय का मैच रद्द कर दिया गया है. वह कल उसी स्कोर से मुकाबले को आगे शुरू करेगा. अन्य मुकाबलों को लेकर रात साढ़े आठ बजे तक फैसला किया जाएगा.

प्रणय ने कोर्ट के बाएं हिस्से में पानी गिरने के बाद चेयर अंपायर के सामने यह मुद्दा उठाया. आयोजकों ने उस क्षेत्र का निरीक्षण किया जिसके कारण मैच स्थगित कर दिया गया. कोर्ट दो पर भी इसी कारण से मैच रोक दिए गए जबकि कोर्ट एक पर मुकाबले जारी रहे. इससे पहले भारत की त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी ने थाईलैंड की ओर्निचा जोंगसाथापोर्नपार्न और सुकिता सुवाचाई को सीधे गेम में हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 19:35 IST

[full content]

Source link
#छत #स #टपकन #लग #पन #त #मच #क #कर #दय #रदद #आध #मकबल #खलकर #लट #भरतय #खलड