0

छह महीने के काम का आंकलन होगा: बुरहानपुर में बोले कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त, निष्क्रिय कार्यकर्ता को घर जाना पड़ेगा – Burhanpur (MP) News

हमारी पहली बैठक जब हुई तो एआईसीसी में मैं बैठा था। राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे जी बैठे थे। राहुल गांधी सहित अन्य पदाधिकारी बैठे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि आप सबको जिम्मेदारी दी गई है।

.

छह महीने में आपके काम का आंकलन होगा। अगर आपने अच्छा काम किया होगा तो अच्छी बात है। बहुत अच्छा काम करने वालों को तरक्की दे सकते हैं। अच्छे काम वाला अपनी जिम्मेदारी, पद पर बरकरार रहेगा, लेकिन जो निष्क्रिय पाया गया उसको घर जाना पड़ेगा।

यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त ने शनिवार शाम नेपानगर में आयोजित कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक में कही। उन्होंने कहा-यह शुरुआत नीचे से नहीं यह शुरुआत एआईसीसी से हुई है। यह पूरे देश में राहुल जी लागू करना चाहते हैं, इसलिए सभी सक्रियता के साथ काम करें।

दरअसल मप्र कांग्रेस कमेटी की ओर से 16 दिसंबर को मप्र विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इसे लेकर कांग्रेस नेता भोपाल जाएंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त इसे लेकर ही यहां आए थे और सिंधी धर्मशाला में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

बैठक में यह रहे मौजूद

बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त, जिला प्रभारी ग्यारसी रावत, पूर्व विधायक रघुनाथ चौधरी, जिला अध्यक्ष रिंकू टाक, ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामकिशन पटेल, अजय रघुवंशी, इंद्रसेन देसमुख, जगविंदर सिंह जॉली, सोहन सैनी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश सिंह बैस, ग्रामीण कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष जगमीत सिंह जॉली, कुलदीप श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता मौजूद थे।

#छह #महन #क #कम #क #आकलन #हग #बरहनपर #म #बल #कगरस #क #रषटरय #सचव #सजय #दतत #नषकरय #करयकरत #क #घर #जन #पड़ग #Burhanpur #News
#छह #महन #क #कम #क #आकलन #हग #बरहनपर #म #बल #कगरस #क #रषटरय #सचव #सजय #दतत #नषकरय #करयकरत #क #घर #जन #पड़ग #Burhanpur #News

Source link