0

छह मार्गों के टेंडर: दस्तावेज वेरिफिकेशन के बाद निर्माण कंपनी संभालेंगी काम – Ujjain News

सिंहस्थ-2028 के लिए शहर के कई मार्गों का चौड़ीकरण होना है। पहले चरण में कुछ मार्गों पर काम होना तय किया है, जिनमें से 6 मार्गों के चौड़ीकरण के लिए टेंडर खुल गए हैं। इन में से कुछ मार्गों के लिए 3 से ज्यादा ठेकेदार के नाम सामने आए हैं। इनमें से कौन काम

.

चौड़ीकरण में सबसे पहले वीडी क्लॉथ मार्केट से छोटे पुलिया तक काम होना है। इस मार्ग सहित गदा पुलिया से नृसिंह घाट, रीगल टॉकीज, कोयला फाटक से गोपाल मंदिर, गाड़ी अड्डे से गणेश चौक व आरएनटी मार्ग के लिए टेंडर खुल गए हैं। इनमें से रीगल टॉकीज व कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक हो रहे चौड़ीकरण कार्य के लिए सबसे ज्यादा ठेकेदार पहुंचे हैं व बाकी मार्गों के लिए दो या तीन ठेकेदार आए हैं।

वर्तमान में इन सब कंपनियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व तकनीकी परीक्षण का काम बाकी है। इसके बाद ही प्रत्येक मार्ग के लिए एक कंपनी सुनिश्चित की जाएगी व वर्कऑर्डर जारी कर चौड़ीकरण के काम को आगे बढ़ाया जाएगा। अभी काम की शुरुआत की कोई तारिख तय नहीं की है लेकिन दस्तावेज से जुड़े सभी कार्य फरवरी में पूरे होने की संभावना है। इसके बाद चौड़ीकरण कार्य की शुरुआत धार्मिक स्थलों के जगह परिवर्तन से की जाना है, जिसके लिए लगातार चर्चा और बैठकें हो रही हैं।

काम की तारीख तय नहीं ^टेंडर ओपन हुए हैं। तकनीकी परीक्षण सहित कुछ कार्य बाकी है, उसके बाद कार्य आगे बढ़ेगा। चौड़ीकरण कार्य की शुरुआत की कोई तारीख तय नहीं हुई है लेकिन जल्द ही तय हो जाएगी। -पीयूष भार्गव, प्रभारी कार्यपालन यंत्री

#छह #मरग #क #टडर #दसतवज #वरफकशन #क #बद #नरमण #कपन #सभलग #कम #Ujjain #News
#छह #मरग #क #टडर #दसतवज #वरफकशन #क #बद #नरमण #कपन #सभलग #कम #Ujjain #News

Source link