0

छह सूत्रीय मांगों को लेकर सपा ने सौंपा ज्ञापन: किसानों की समस्या भी उठाईं, भिंड कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन भी किया – Bhind News

भिंड शहर में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) ने कलेक्ट्रेट पर सांकेतिक धरना देकर अपनी छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को सौंपा। सपा नेताओं ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी।

.

सपा नेताओं ने बताया कि ड्रोन के माध्यम से किए गए नए भूमि बंदोबस्त में मौजा नक्शा और सर्वे क्रमांक में गड़बड़ियां हुई हैं, जिससे किसानों में भारी आक्रोश है। मांग की कि पुराने नक्शे के आधार पर भूमि सर्वेक्षण कर गड़बड़ियों को ठीक किया जाए। इसके अलावा जिले में बाढ़ प्रभावित गांवों के पुनर्वास के लिए योजना लागू करने की मांग की और बेसहारा गौवंश की समस्या के स्थायी समाधान के लिए अवैध कब्जों से गौचर भूमि को मुक्त कराने की आवश्यकता पर जोर दिया।

औद्योगिक क्षेत्र और स्थानीय रोजगार औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में स्थानीय युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करने की भी मांग की गई। इसके अतिरिक्त, शहर में सड़कों और नालियों की मरम्मत और रछेड़ी मौजा में पटवारियों द्वारा की गई गड़बड़ियों पर कार्रवाई की मांग की। सपा जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने कहा कि यदि इन मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो पार्टी आंदोलन करेगी। इस मौके पर बीके बौहरे, गजेंद्र सिंह भदौरिया, अशोक डंडौतिया, लायकसिंह यादव और नीरज यादव सहित कई सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

#छह #सतरय #मग #क #लकर #सप #न #सप #जञपन #कसन #क #समसय #भ #उठई #भड #कलकटरट #पर #धरनपरदरशन #भ #कय #Bhind #News
#छह #सतरय #मग #क #लकर #सप #न #सप #जञपन #कसन #क #समसय #भ #उठई #भड #कलकटरट #पर #धरनपरदरशन #भ #कय #Bhind #News

Source link