महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर “सृजन“ कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में निवाड़ी पुलिस ने गुरुवार को हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक 1 छात्राओं को थाने का भ्रमण कराया। उन्हें कानून, साइबर अपराधों, और आत्मरक्षा के तरीकों के बारे मे
.
कार्यक्रम के दौरान “पुलिस दीदी“ और महिला थाना टीम ने घरेलू हिंसा, बाल विवाह, बाल श्रम, अपहरण और साइबर अपराधों के खतरों के बारे में बताया। बच्चाें को यह भी सिखाया गया कि अगर वे हिंसा या शोषण का सामना करती हैं, तो पुलिस से संपर्क करें।
कार्यक्रम महिला और बालिका सुरक्षा के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य 12 से 20 वर्ष की उम्र के बच्चों को कानून, मानव अधिकार, और कौशल विकास की जानकारी देना है। सृजन समिति बच्चों को कानूनी जानकारी, मानवाधिकार की समझ, और स्वावलंबन के उपाय सिखाने के साथ-साथ उन्हें उच्च शिक्षा और कौशल विकास की ओर प्रेरित करती है।
छात्राओं को थाने का भ्रमण कराया गया।
पुलिस दीदी बनी आरक्षक शिवानी मिश्रा व आशी दोहरे ने बताया कि छात्राओं को घरेलू हिंसा के दौरान कौन से कदम उठाएं, गुड टच और बेड टच के बारे में बताया।वहीं, मोबाइल युग में साइबर अपराधों से कैसे बचा जाए, किन परिस्थितियों में पुलिस दीदी से संपर्क किया जाए, उसके बारे में जानकारी दी गई।
छात्राओं को साइबर खतरों के बारे में जानकारी भी दी गई।
#छतरओ #क #दए #सइबर #करइम #स #बचन #क #टपस #नवड़ #पलस #न #महल #सरकष #और #आतमनरभरत #क #लए #कय #जगरक #Niwari #News
#छतरओ #क #दए #सइबर #करइम #स #बचन #क #टपस #नवड़ #पलस #न #महल #सरकष #और #आतमनरभरत #क #लए #कय #जगरक #Niwari #News
Source link