विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने जा रहे चुनाव को लेकर मंगलवार को कराहल में स्कूली छात्र-छात्राओं ने मानव शृंखला बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया।
.
श्योपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार कन्याल, स्वीप नोडल एवं सीईओ जिला पंचायत अतेंद्र सिह गुर्जर के निर्देशन में स्वीप गतिविधियां की जा रही हैं। इसी क्रम में शासकीय महाविद्यालय कराहल में मतदाताओं को नैतिक मतदान के लिए प्रेरित करने मानव शृंखला बनाई। इस अवसर पर प्राचार्य सुनील शर्मा ने नैतिक मतदान की शपथ भी दिलाई। स्वीप गतिविधि का आयोजन कॉलेज नोडल एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अशोक बरैया के नेतृत्व में किया गया।
#छतरओ #न #मतदन #क #लए #कय #जगरक #करहल #म #मनव #शखल #बनकर #नतक #मतदन #क #लए #पररत #कय #Sheopur #News
#छतरओ #न #मतदन #क #लए #कय #जगरक #करहल #म #मनव #शखल #बनकर #नतक #मतदन #क #लए #पररत #कय #Sheopur #News
Source link