0

छात्राओं से बैड टच करने वाला 50 साल का शिक्षक मुबारिक खान गिरफ्तार

देवास जिले के कन्‍नौद में एक 50 साल का शिक्षक मुबारिक खान लंबे समय से छात्राओं को गलत तरीके से टच कर रहा था। ग्रामीणों की शिकायत के बाद मामले की जांच की गई। आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया गया है। अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

By satyendra singh rathore

Publish Date: Thu, 28 Nov 2024 12:41:31 AM (IST)

Updated Date: Thu, 28 Nov 2024 12:45:05 AM (IST)

छात्राओं से शिक्षक कर रहा था छेड़छाड़।

HighLights

  1. छेड़छाड़ सहित पाक्सो एक्ट की धारा भी लगाई।
  2. ग्रामीणों ने की थी इस शिक्षक को हटाने की मांग।
  3. आरोपी को गुरुवार को पेश करेंगे न्यायालय में।

नईदुनिया न्यूज, देवास/कन्नौद। कन्नौद पुलिस थाना क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक विद्यालय महुड़िया में पदस्थ शिक्षक 50 वर्षीय मुबारिक खान निवासी पानीगांव पर छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने आरोपित शिक्षक पर पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। टीआई तहजीब काजी ने बताया शिक्षक द्वारा बैड टच करने की शिकायत मिली थी, मामले में जांच पड़ताल की जा रही है, आरोपित को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

एक दिन पहले ही हटाया था स्कूल से, जांच समिति भी बनाई थी

  • जानकारी के अनुसार मामले की शिकायत कुछ छात्राओं व पालकों ने मंगलवार को कन्नौद एसडीएम कार्यालय में की थी।
  • इसके बाद तहसीलदार अंजली गुप्ता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंकज जाट महुड़िया स्कूल पहुंचे थे। यहां छात्राओं, स्टाफ व ग्रामीणों से पूछताछ की गई थी।
  • इस पर ग्रामीणों ने शिक्षक को वहां से हटाने की मांग की थी। इसके बाद शिक्षक का अटेचमेंट भवाना के स्कूल में कर दिया गया था।
  • जांच के लिए दो सदस्यीय समिति बनाई गई थी। उधर बुधवार को छात्राओं व पालकों ने कन्नौद थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई।
  • बीईओ जाट ने बताया गठित समिति के सदस्य बुधवार को स्कूल गए थे लेकिन शिकायत करने वाली अधिकांश छात्राएं कन्नौद में होने के कारण नहीं मिली थीं, अन्य विद्यार्थियों व स्टाफ के बयान लिए गए हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fdewas-50yearold-teacher-mubarik-khan-arrested-for-touching-girl-students-inappropriately-8369523
#छतरओ #स #बड #टच #करन #वल #सल #क #शकषक #मबरक #खन #गरफतर