0

छात्रा ने हजीरा पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप: विवाद को सुलझाने पहुंची थी पुलिस, छात्रा बोली-इंसाफ नहीं मिला तो आईजी ऑफिस में सुसाइड करुंगी – Gwalior News

हजीरा थाना में शिकायत करती नाबालिग छात्रा

ग्वालियर में एक 16 वर्षीय छात्रा ने हजीरा थाना पुलिस और टीआई पर घर में घुसकर उसके और उसकी मां के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। छात्रा ने इस संबंध में एक वीडियो वायरल किया है, जिसमें उसने दावा किया कि यह सब उसके चाचा और एसपी ऑफिस में पदस्थ उसकी चा

.

वीडियो में छात्रा ने खुली चुनौती दी है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह और उसकी मां एसपी ऑफिस और आईजी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करेंगी और आत्महत्या कर लेंगी। यह वीडियो पुलिस तक भी पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि यह घटना 19 मार्च को हजीरा इलाके में हुई थी, जबकि वीडियो शनिवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

घायल दादा-दादी जिनको छात्रा के पिता ने मारा ऐसा आरोप

शहर के हजीरा इलाके में एक 16 वर्षीय छात्रा ने अपना पुलिस पर आरोप लगाते हुए एक वीडियो वायरल किया है। असल में 19 मार्च को छात्रा के चाचा, बाबा व अन्य परिजन की शिकायत के बाद पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी थी। छात्रा के पिता और चाचा, बाबा के बीच विवाद था। जिसमें छात्रा के बाबा व दादी घायल हो गए थे। छात्रा की चाची एसपी ऑफिस में कर्मचारी हैं। जब घर के झगड़े ने तूल पकड़ा तो पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर हजीरा थाना पुलिस छात्रा के घर पहुंची थी। यहां छात्रा का पिता नहीं मिला। इसके बाद छात्रा का आरोप है कि हजीरा थाना पुलिस और टीआई शिवमंगल सिंह सेंगर बिना महिला पुलिस कर्मियों के हमारे घर में घुसे। पुलिस कर्मियों ने मेरे बाल पकड़कर पीटा और गाली गलौज की। बचाने आई मेरी मां को भी पीटा है। जिससे हमारा आत्म सम्मान को ठेस पहुंची है। यह सब कुछ एसपी ऑफिस में पदस्थ मेरी चाची करवा रही है। छात्रा का कहना है कि वह न्याय के लिए एसपी ऑफिस से लेकर आईजी ऑफिस का घेराव करेगी। उसे इंसाफ नहीं मिला तो अपनी मां के साथ आईजी ऑफिस में सुसाइड करेगी। इस मामले में हजीरा थाना पुलिस का कहना है कि छात्रा के आरोप गलत हैं।

#छतर #न #हजर #पलस #पर #लगय #मरपट #क #आरप #ववद #क #सलझन #पहच #थ #पलस #छतर #बलइसफ #नह #मल #त #आईज #ऑफस #म #ससइड #करग #Gwalior #News
#छतर #न #हजर #पलस #पर #लगय #मरपट #क #आरप #ववद #क #सलझन #पहच #थ #पलस #छतर #बलइसफ #नह #मल #त #आईज #ऑफस #म #ससइड #करग #Gwalior #News

Source link