राजगढ़ जिले की खिलचीपुर पुलिस ने शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल की कक्षा 9वीं और 10वीं के छात्रों को थाने में आमंत्रित किया। इस कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी विवेक शर्मा और एसआई विष्णु मीणा ने छात्रों को थाने का भ्रमण करवाकर पुलिस की कार्
.
एसआई विष्णु मीणा ने छात्रों को एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया, अपराधों की जांच और थाने में रोजमर्रा की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही, उन्हें साइबर सुरक्षा पर जागरूक किया गया। छात्रों को बताया गया कि साइबर अपराधों से कैसे बचा जा सकता है और इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग किस प्रकार किया जाना चाहिए।
थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस अच्छे नागरिकों की सुरक्षा और सहयोग के लिए है, जबकि अपराधियों के लिए कठोर कार्रवाई करती है। उन्होंने छात्रों को कानून के प्रति जागरूक और सतर्क रहने की प्रेरणा दी।
बताया गया कि खिलचीपुर थाना हाल ही में आईएसओ प्रमाणित हुआ है। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को कानून और सुरक्षा के महत्व के प्रति जागरूक करना और पुलिस के साथ उनके सकारात्मक संबंध विकसित करना था।
#छतर #न #खलचपर #थन #म #जन #पलस #क #कम #सख #सइबर #सरकष #क #बरकय #थन #परभर #न #बतईपलस #क #करयपरणल #rajgarh #News
#छतर #न #खलचपर #थन #म #जन #पलस #क #कम #सख #सइबर #सरकष #क #बरकय #थन #परभर #न #बतईपलस #क #करयपरणल #rajgarh #News
Source link