0

छात्र ने आत्महत्या से पहले वॉट्सएप पर दोस्त को भेजा था सुसाइड नोट, मां के आरोपों से बच रही पुलिस

जेपी यूनिवर्सिटी के बी-टेक छात्र वैभव वर्मा ने होस्टल की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की। सुसाइड नोट में दोस्त से लिए रुपये का जिक्र है। मां ने हत्या का आरोप लगाया, लेकिन पुलिस व प्रशासन चुप है। पोस्टमॉर्टम में चोटें मिलीं।

By Anurag Mishra

Publish Date: Sat, 22 Mar 2025 11:38:31 PM (IST)

Updated Date: Sat, 22 Mar 2025 11:38:31 PM (IST)

बीटेक छात्र की आत्महत्या का मामला। (फोटो- नईदुनिया प्रतिनिधि)

HighLights

  1. वैभव ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की।
  2. सुसाइड नोट में दोस्त से रुपये का उल्लेख किया।
  3. पुलिस, प्रशासन पर जवाब से बचने का आरोप।

नईदुनिया प्रतिनिधि, गुना। जेपी यूनिवर्सिटी के छात्रावास की चौथी मंजिल से कूदकर बी-टेक द्वितीय वर्ष के छात्र द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पुलिस व विश्वविद्यालय प्रशासन कई प्रश्नों और मां के आरोपों का जवाब देने से बचता नजर आ रहा है।

वहीं, सामने आया है कि छात्र ने आत्महत्या से पहले वाट्सएप पर टाइमर की मदद से सुसाइड नोट छोड़ा था। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्र के गिरने से बाएं हाथ के कंधे की हड्डी डैमेज हुई और नाक-कान से खून निकलने के साथ कोहनी में चोट के निशान मिले हैं।

दरअसल, यूनिवर्सिटी की होस्टल में कंप्यूटर साइंस से बी-टेक कर रहे वैभव वर्मा ने शुक्रवार तड़के चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। उसका पोस्टमार्टम माता-पिता की उपस्थिति में साडा कालोनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन सीनियर डाक्टरों के पैनल ने किया।

पीएम रिपोर्ट में हुआ चोटों का खुलासा

बीएमओ धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र वैभव वर्मा की गिरने से बाएं हाथ के कंधे की हड्डी डेमेज हुई थी। कान और नाक से खून भी निकला और गिरने से हाथ की कोहनी में भी चोट के निशान पाए गए हैं। पीएम की बिसरा रिपोर्ट सागर लैब जाती है, जिसमें करीब एक माह का समय लगेगा, उससे भी कई जानकारी मिलेंगी। दूसरी ओर इस पूरी घटना पर पुलिस प्रशासन चुप नजर आ रहा है।

यूपी के दोस्त को भेजा था सुसाइड नोट

  • थाना प्रभारी जुबैर खान ने बताया कि वैभव ने आत्महत्या से पहले वाट्सएप पर सुसाइड नोट लिखकर टाइमर की मदद से यूपी के दोस्त को भेजा था, जो करीब पांच बजे पहुंचा। जिस सुसाइड नोट की पुलिस बात कर रही है, उसमें किसी भी प्रकार की साइबर ठगी का जिक्र नहीं है। सुसाइड नोट में सिर्फ दोस्त से लिए रुपयों का ही उल्लेख वैभव ने किया है।
  • वैभव की मां ने आरोप लगाया था कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता, उसे किसी ने मारा है। वहीं दूसरी ओर जेपी यूनिवर्सिटी ने भी वैभव की मौत को आनलाइन लेनदेन में धोखाधड़ी का कहकर पल्ला झाड़ लिया है। पुलिस के पास भी वैभव के साथ हुई आनलाइन धोखाधड़ी के पर्याप्त सबूत नहीं हैं।
  • इस घटना पर पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है। वहीं पुलिस ने घटना के बाद घटना स्थल से सीढ़ियों पर रखा वैभव का मोबाइल फोन और उसका लैपटाप जब्त कर जांच शुरू कर दी है। वहीं वैभव के नजदीकी दोस्तों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fguna-student-had-sent-a-suicide-note-to-his-friend-on-whatsapp-before-committing-suicide-police-is-avoiding-mother-allegations-8383804
#छतर #न #आतमहतय #स #पहल #वटसएप #पर #दसत #क #भज #थ #ससइड #नट #म #क #आरप #स #बच #रह #पलस
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/guna-student-had-sent-a-suicide-note-to-his-friend-on-whatsapp-before-committing-suicide-police-is-avoiding-mother-allegations-8383804