0

छात्र ने लेडी कॉन्स्टेबल के अंकल से की थी बात: कहा- उसकी इज्जत समझता हूं इसलिए बोलना नहीं चाहता; 5 पन्नों का नोट लिख कर लिया सुसाइड – Indore News

लेडी कॉन्स्टेबल के प्यार में छात्र प्रदीप ने सुसाइड कर लिया।

इंदौर में लेडी कॉन्स्टेबल के प्यार में सुसाइड करने वाले बीएड स्टूडेंट के मोबाइल से कई राज खुले हैं। उसके मोबाइल से मिली एक ऑडियो (कॉल) रिकॉर्डिंग में प्रदीप रावत कह रहा है कि ‘यह (प्रेमिका लेडी कॉन्स्टेबल) नौकरी के पीछे कितने काले कारनामे कर रही है।

.

अन्नपूर्णा इलाके के गुरुनानक कॉलोनी में रहने वाले छात्र प्रदीप रावत ने मंगलवार रात फांसी लगाकर जान दे दी। उसने 5 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा। जिसमें ट्रैफिक पुलिस में लेडी कॉन्स्टेबल खुशबू (बदला हुआ नाम) और दो पुलिसकर्मी अनुराग और राम दांगी पर आरोप लगाए।

प्रदीप के भाई का कहना है कि लेडी कॉन्स्टेबल का नौकरी लगने के पहले से अफेयर था।

मोबाइल में मिली ऑडियो रिकॉर्डिंग

परिवार के पास इस मामले में कुछ ऑडियो रिकार्डिंग भी मिली है। इसमें प्रदीप ने खुशबू के चाचा को समझाइश दी थी। उनके बीच 10 मिनट से ज्यादा बातें हुई। वहीं उसने अनुराग से भी उसके रिश्ते को लेकर खुलासे किए थे।

उसने बातचीत में कहा है कि आप अपनी बेटी से पूछ लो गलती किसकी है। किस मुद्दे पर मैं आपसे बात कर रहा हूं। मैं पहले भी बात कर सकता था, लेकिन आप लोगों की इज्जत करता हूं इसलिए चुप रहा। लेकिन अब इसने मजबूर कर दिया है तो आपसे बात करना पड़ रही है।

भले आप लोग मेरे नाम से रिपोर्ट लिखवा दो। मैं इसे कबसे समझा रहा हूं, लेकिन यह समझ नहीं रही। मैंने इससे कहा है कि घर वालों की इज्जत है, इसका कहना है पहली बहन ने भागकर शादी की, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगी। लेकिन अब ये भी ऐसी ही हरकतें कर रही है। नौकरी के पीछे कितने काले कारनामे कर रही है। मैं झूठ बोल रहा हूं तो आपकी बेटी से पूछ लो।

प्रदीप के परिजन ने थाने में शिकायत की है। इसमें लेडी कॉन्स्टेबल से अफेयर की जानकारी भी दी।

प्रदीप के परिजन ने थाने में शिकायत की है। इसमें लेडी कॉन्स्टेबल से अफेयर की जानकारी भी दी।

प्रदीप ने चाचा से कहा था- आपको विश्वास नहीं हो रहा हो तो मैं इसे अंजड़ (बड़वानी) लेकर आता हूं। वहीं आपकी बात करा दूंगा। काका इसे नौकरी के बदले सैलरी मिल रही है तो भी उस लड़के से बात क्यों कर रही है।

चाहें तो यह मुझे छोड़ दे, लेकिन मेरी पीठ पीछे ऐसा काम नहीं करे, जिससे मैं या वह या परिवार परेशान हो। इससे पूछ लो क्या डिसाइड करना है। यह नौकरी करती है तो भी मैं इस पर विश्वास करता हूं। इसने कहा है कि ऐसा नहीं करूंगी फिर भी इसकी हरकतें बंद नहीं हो रही। मैंने इसे गाड़ी दिलाई। अगर इसे मेरे साथ नहीं रहना तो दूर हो जाए।

लड़का इसके रूम पर आकर रूक गया। मैं सबूत दे सकता हूं। मैं ढिंढोरा नहीं पीटना चाहता, लेकिन इसे समझना नहीं है।

अनुराग को भी दी थी समझाइश

प्रदीप के मोबाइल में दो और रिकार्डिंग मिली है। जिसमें उसने अनुराग को भी समझाया है। प्रदीप ने अनुराग से कहा कि अगर तुम दूर नहीं होते तो ठीक नहीं होगा। अगर शादी करना है तो मैं इससे दूर हो जाता हूं। तुम फोन और मैसेज पर अभी भी बात करते हो, मुझे सब पता है। तब अनुराग ने अपना नंबर ब्लाक करने की बात कही। कहा हम दोनों के बीच में ऐसा कुछ नहीं है जैसा वह समझ रहा है।

घटनाक्रम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

लेडी कॉन्स्टेबल के प्यार में बीएड स्टूडेंट का सुसाइड

प्रदीप के परिजन ने थाने में शिकायत की है। इसमें लेडी कॉन्स्टेबल से अफेयर की जानकारी भी दी।

प्रदीप के परिजन ने थाने में शिकायत की है। इसमें लेडी कॉन्स्टेबल से अफेयर की जानकारी भी दी।

इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में किराए से रहने वाले बीएड छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। गुरुनानक कॉलोनी के मकान में उसका शव फंदे पर लटका मिला। प्रदीप रावत (27) मूल रूप से धार के बांक टांडा का रहने वाला था। परिवार के लोगों ने बताया कि वह यहां जॉब के साथ बीएड की पढ़ाई कर रहा था। पिता खेती-किसानी करते हैं।

बताया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ एक लेडी कॉन्स्टेबल से प्रदीप का अफेयर था। दोनों की शादी की बात भी चल रही थी। प्रदीप ने सुसाइड नोट भी छोड़ा हैं, जिसमें उसने महिला आरक्षक से परेशान होने का जिक्र किया है। प्रदीप ने 5 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा

#छतर #न #लड #कनसटबल #क #अकल #स #क #थ #बत #कह #उसक #इजजत #समझत #ह #इसलए #बलन #नह #चहत #पनन #क #नट #लख #कर #लय #ससइड #Indore #News
#छतर #न #लड #कनसटबल #क #अकल #स #क #थ #बत #कह #उसक #इजजत #समझत #ह #इसलए #बलन #नह #चहत #पनन #क #नट #लख #कर #लय #ससइड #Indore #News

Source link