0

छावा की शूटिंग में विक्की को एक रात बांधा गया: डायरेक्टर ने कहा- एक्टर के हाथ सुन्न हो गए थे तो डेढ़ महीने तक शूट रोका

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विक्की कौशल इन दिनों फिल्म छावा को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। हाल ही में डायरेक्टर लक्ष्मण ने विक्की के किरदार संभाजी महाराज को लेकर कुछ हैरान करने वाली बातें शेयर की है। उन्होंने बताया कि टॉर्चर सीन शूट करने में विक्की के हाथ सुन्न हो गए थे।

शूटिंग के दौरान एक्टर के हाथ सुन्न हो गए थे- डायरेक्टर

डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए विक्की कौशल के छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार को लेकर कहा- पूरी रात विक्की के हाथ बंधे रहे और जब हमने रस्सियां हटाईं, तो उसके हाथ नीचे ही नहीं हो रहे थे उसके दोनों हाथ सुन्न हो गए थे। हमें डेढ़ महीने का ब्रेक लेना पड़ा और उस टाइम पीरियड के दौरान सेट को हटाना पड़ा। हमने उसे ठीक होने का समय दिया, उसके ठीक होने के बाद सेट को फिर से बनाया और उसके बाद शूटिंग फिर से शुरू की।

फिल्म छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में नजर आएंगे।

डायरेक्टर लक्ष्मण ने बताए शूटिंग के किस्से

डायरेक्टर ने यह भी बताया कि उन्होंने टॉर्चर सीन को उसी दिन शूट किया जिस दिन संभाजी महाराज को प्रताड़ित किया गया था। उन्होंने कहा- इत्तफाक से हम टॉर्चर सीन की शूटिंग उसी दिन कर रहे थे जिस दिन संभाजी महाराज को सच में प्रताड़ित किया गया था। ये हमे पहले ही दिन एहसास हुआ था।

सेट पर अक्षय खन्ना से बातचीत नहीं की- विक्की

इस बातचीत में डायरेक्टर लक्ष्मण के साथ विक्की कौशल भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि फिल्म छावा में अक्षय खन्ना, मुगल शहंशाह औरंगजेब के किरदार में हैं। ऑन-स्क्रीन किरदारों को रियल दिखाने के लिए सेट पर दोनों ने एक-दूसरे से बातचीत नहीं की थी।

विक्की ने बताया- जब हम उस सीन की शूटिंग कर रहे थे, तो हमने एक-दूसरे को गुड मॉर्निंग या गुडबाय या हेलो तक विश नहीं किया था। वह औरंगजेब थे और मैं छत्रपति संभाजी महाराज। हम सीधे सीन शूट करते थे। इस बीच हम विक्की कौशल और अक्षय खन्ना नहीं थे। हम अपने किरदार में रहते थे।

ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में है छावा

फिल्म छावा का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज हुआ था। इस ट्रेलर में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने वाले विक्की कौशल को डांस करते दिखाया गया, जिससे कई लोग भड़क गए थे। इस मुद्दे पर पूर्व राज्यसभा सांसद संभाजी राजे छत्रपति ने नाराजगी जाहिर कर कहा था कि छत्रपति संभाजी महाराज को डांस करते हुए दिखाना बेहद गलत है। उन्हें लेजिम बजाते दिखाना फिर भी ठीक है, लेकिन उन्हें नाचते दिखाया गया है।

विक्की कौशल के साथ फिल्म में अक्षय खन्ना और डायना पेंटी समेत कई कलाकार नजर आएंगे।

विक्की कौशल के साथ फिल्म में अक्षय खन्ना और डायना पेंटी समेत कई कलाकार नजर आएंगे।

14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म छावा में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसुबाई के किरदार में हैं। ये फिल्म राइटर शिवाजी सावंत की नॉवेल छावा का एडॉप्टेशन है। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है, जबकि इसे मैडॉक फिल्म और दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है। विक्की और रश्मिका के अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, दिव्या दत्ता, आशुतोष राणा, डायना पेंटी भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं…

Source link
#छव #क #शटग #म #वकक #क #एक #रत #बध #गय #डयरकटर #न #कह #एकटर #क #हथ #सनन #ह #गए #थ #त #डढ #महन #तक #शट #रक
2025-02-08 00:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fthe-director-spoke-about-vickys-character-in-the-film-chhava-134431738.html