0

छिंडवाड़ा में मारपीट के आरोपी को 5 साल की सजा: तीन साल पुराने मामले में पिता सहित दो बेटों को जेल, फावड़े से किया था हमला – Chhindwara News

छिंदवाड़ा के सत्र न्यायाधीश सुशांत हुद्दार ने शनिवार को मारपीट के एक मामले में तीन आरोपियों को दोषी पाते हुए पांच-पांच साल की सजा सुनाई है। आरोपियों को पांच-पांच हजार रुपए के अर्थदंड से भी दंडित किया गया है।

.

लोक अभियोजक प्रवीण पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा है। घटना 11 फरवरी 2022 की है, जब शेखर सूर्यवंशी ने कुंडीपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार शाम करीब 7 बजे शेखर अपने घर के पीछे आंगन में खड़ा था। उसी समय उनके बड़े पिता धनसिंह सूर्यवंशी ने पड़ोस में रहने वाले डालचंद की गतिविधियों पर सवाल उठाया।

फावड़ा से सिर पर वार किया

इस पर आरोपियों ने गुस्से में आकर धनसिंह पर फावड़े से हमला कर दिया। आरोपियों ने धनसिंह के सिर पर हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गए। शेखर ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन आरोपी मौके से भाग निकले। धनसिंह को गंभीर हालत में छिंदवाड़ा अस्पताल और फिर नागपुर रेफर किया गया।

सत्र न्यायालय ने इस मामले में आरोपीगण डालचंद सूर्यवंशी और उसके दोनों बेटे राजू सूर्यवंशी और रामभरोस सूर्यवंशी को दोषी ठहराते हुए पांच-पांच साल की सजा सुनाई। अदालत ने कहा कि यह हमला जानलेवा था और इसका उद्देश्य गंभीर नुकसान पहुंचाना था।

#छडवड #म #मरपट #क #आरप #क #सल #क #सज #तन #सल #परन #ममल #म #पत #सहत #द #बट #क #जल #फवड #स #कय #थ #हमल #Chhindwara #News
#छडवड #म #मरपट #क #आरप #क #सल #क #सज #तन #सल #परन #ममल #म #पत #सहत #द #बट #क #जल #फवड #स #कय #थ #हमल #Chhindwara #News

Source link