0

छिंदवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी: 4 डिग्री पहुंचा तापमान, खेतों में जमी बर्फ; शीत लहर का प्रकोप जारी – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में लगातार शीतलहर का प्रकोप जारी है। गुरुवार सुबह ग्रामीण क्षेत्र का तापमान 4 डिग्री पर पहुंच गया जिससे खेतों में बर्फ तक जम गई। दरअसल चौरई विकासखंड के हथनी गांव में ओस गिरने के बाद बर्फ जम गई। छिंदवाड़ा में 5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया

.

कड़ाके की ठंड के कारण जमी बर्फ।

आंचलिक कृषि अनुसंधान केंद्र छिंदवाड़ा के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर संत कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तरी भाग में जो बर्फबारी हो रही है इसका असर हमारे छिंदवाड़ा जिले में भी देखने को मिल रहा है। उत्तर की ओर से लगातार ठंडी हवाएं आ रही हैं इसके कारण ही तापमान इतना नीचे तक गया है और अभी आगामी तीन से चार दिन अभी और ऐसे ही ठंड रहने का अनुमान है।

छिंदवाड़ा में उत्तरी हवाओं के कारण और बढ़ेगी ठंड

छिंदवाड़ा में उत्तरी हवाओं के कारण और भी ठंड बढ़ सकती है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में टेंपरेचर इसी तरह से चार डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई गई है। हालांकि दिन का तापमान 18 से 20 डिग्री रहने के कारण लोगों को दिन में निजात मिलेगी लेकिन शीत लहर के कारण वक्त लोगों को ठंड का सामना करना पड़ सकता है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhindwara%2Fnews%2Ftemperature-dropped-below-4-degrees-134223961.html
#छदवड #क #गरमण #कषतर #म #कड़क #क #सरद #डगर #पहच #तपमन #खत #म #जम #बरफ #शत #लहर #क #परकप #जर #Chhindwara #News