0

छिंदवाड़ा निगम कर्मचारियों को दो महीने से नहीं मिली सैलरी: कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कल से नहीं करेंगे काम; कमिश्नर बोले- हड़ताल की तो कार्रवाई करेंगे – Chhindwara News

निगम कर्मचारियों ने वेतन संबंधी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

छिंदवाड़ा नगर निगम के कर्मचारियों को पिछले दो महीने से सैलरी नहीं मिली है। विरोध में कल (बुधवार) से कर्मचारी हड़ताल करेंगे। इससे पहले आज (मंगलवार) नगर पालिका निगम कर्मचारी संघ के संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मचारियों ने कलेक्टर को वेतन के लिए ज्ञापन स

.

इधर, निगम कमिश्नर चंद्र प्रकाश राय का कहना है कि 75 प्रतिशत कर्मचारियों को वेतन मिल चुका है, बाकी कर्मचारियों को भी वेतन दिए जाने का कार्य जारी है। हड़ताल अवैधानिक है, जो भी हड़ताल पर गया उस पर कार्रवाई की जाएगी। वह ठेका कर्मचारी हो या फिर नियमित कर्मचारी हो। बता दें कि निगम कर्मचारियों ने 3 जनवरी को जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था कि 7 जनवरी तक सैलरी नहीं मिली तो सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे।

स्कूल फीस, बैंक किस्त जमा नहीं कर पा रहे

कर्मचारी संघ मोर्चे से जुड़े प्रीतम चोरिया ने बताया कि निगम के किसी भी कर्मचारी को 2 महीने से वेतन नहीं मिला है। इसके कारण बच्चों की स्कूल फीस, बैंक किस्त जमा नहीं कर पा रहे हैं। उन पर पेनल्टी लग रही है। उन्होंने कहा कि 1 तारीख से 20 तारीख तक सभी कर्मचारियों का हर हाल में वेतन भुगतान होना चाहिए।

1200 से अधिक कर्मचारी पर असर दरअसल, नगर निगम में स्थायी, अस्थाई, ठेका मजदूर मिलाकर कुल 1937 कर्मचारी हैं। इनमें से 1200 से अधिक कर्मचारियों की 2 महीने की सैलरी नहीं मिली है। आज इन्हीं कर्मचारी की पांच यूनियन ने ज्ञापन सौंप कर तत्काल वेतन देने की मांग की है। हड़ताल के कारण निगम से संबंधित कामों पर असर पड़ेगा। हालांकि, हड़ताल से मोक्ष धाम की कर्मचारी, जलापूर्ति, फायर ब्रिगेड समेत अन्य जरूरी सेवाओं से जुड़े विभागों कर्मचारी अलग रहेंगे।

#छदवड़ #नगम #करमचरय #क #द #महन #स #नह #मल #सलर #कलकटर #क #सप #जञपन #कल #स #नह #करग #कम #कमशनर #बल #हड़तल #क #त #कररवई #करग #Chhindwara #News
#छदवड़ #नगम #करमचरय #क #द #महन #स #नह #मल #सलर #कलकटर #क #सप #जञपन #कल #स #नह #करग #कम #कमशनर #बल #हड़तल #क #त #कररवई #करग #Chhindwara #News

Source link