छिंदवाड़ा में गुरुवार को बिजली विभाग द्वारा मेंटनेंस कार्य किया जाएगा। 220 केवी सब स्टेशन सारसवाड़ा में 132 केवी मेन बस के क्षतिग्रस्त आइसोलेटर की मरम्मत की जाएगी। इस कारण दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
.
यह क्षेत्र होंगे प्रभावित
छिंदवाड़ा ग्रामीण उपसंभाग के चारगांव, पलटवाड़ा, बनगांव, नेर, बोहनाखैरी, लहगडुआ, सारसवाड़ा, गुरैया, भैसादंड, रोहना, कन्हरगांव और कामठी में बिजली सप्लाई प्रभावित होगी। इसी तरह उमरानाला उपसंभाग में उमरानाला, मउ, सारोठ, सारंगबिहरी, उभेगांव, बीसापुरकलां और सरोरा तथा चौरई संभाग के अंतर्गत चांद, दिलावर मोहगांव, तितरी, पिंडरईकलां, उमरहर एवं बाकांनागनपुर में सप्लाई बंद रहेगी।
वहीं अमरवाड़ा में सिंगोड़ी, पठनिया, भोकई और हिवरखेड़ी उपकेंद्र, परासिया में बड़कुही, चराई, पगारा, कुंडाली, बीजागोरा, मानकादेही, बिजौरी, मोरडोंगरी, उमरेठ, गाजनडोह, रिधौरा, खिरसाडोह, दमुआमाल और जुन्नारदेव संभाग के करनपिपरिया, रामपुर, नवेगांव, हिरदागढ़, उमरबोह, बरेलीपार, घानाउमरी में सप्लाई बंद रहेगी।
#छदवड #म #आज #घट #बजल #कटत #मटनस #क #चलत #स #बज #तक #बद #रहग #सपलई #यह #कषतर #हग #परभवत #Chhindwara #News
#छदवड #म #आज #घट #बजल #कटत #मटनस #क #चलत #स #बज #तक #बद #रहग #सपलई #यह #कषतर #हग #परभवत #Chhindwara #News
Source link