छिंदवाड़ा में नरसिंहपुर रोड स्थित बसंत कॉलोनी में राधा कृष्ण मंदिर के पास रविवार शाम करीब साढ़े 7 बजे एक मकान में आग लग गई, जिससे रसोई में रखी सामग्री जलकर खाक हो गई। दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया।
.
जानकारी अनुसार, राधा कृष्ण मंदिर के पास अरविंद प्रताप सिंह के मकान में खाना बनाते समय गैस लीकेज होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पहले किचन फिर पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की खबर लगते ही आसपास हड़कंप मच गया।
नगर निगम की दो दमकलों की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया।
एक लाख के नुकसान की आशंका सूचना पर पहुंची नगर निगम की दो दमकलों की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है इस आग में एक लाख रुपए से अधिक की क्षति बताई जा रही है। पुलिस महकमा भी मौके पर मौजूद है। पुलिसकर्मियों ने आग बुझाने में नगर निगम कर्मियों की मदद की।
धरमटेकडी चौकी प्रभारी महेंद्र कुमार शाक्य ने बताया कि आग किस वजह से लगी, अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मकान मालिक के अनुसार, रसोई गैस खुला रहने की वजह से हादसे की आशंका जताई जा रही है।
घटना की खबर लगते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhindwara%2Fnews%2Fkitchen-items-of-the-house-burnt-to-ashes-in-narsinghpur-road-133974980.html
#छदवड #म #गस #लक #हन #स #लग #आग #दमकल #क #मदद #स #बझई #कचन #और #घर #क #समन #जल #Chhindwara #News