0

छिंदवाड़ा में दूसरे दिन भी हड़ताल पर डटे निगम कर्मचारी: मेयर मनाने पहुंचे लेकिन नहीं माने; शहर में जगह-जगह लगे कचरे के ढेर – Chhindwara News

निगम कार्यालय के सामने कर्मचारियों ने प्रदर्शन में मेयर विक्रम अहाके पहुंचे।

छिंदवाड़ा नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल के दूसरे दिन आज (गुरुवार) मेयर विक्रम अहाके उन्हें मनाने पहुंचे। एक महीने की सैलरी देने का प्रस्ताव रखा लेकिन बात नहीं बन पाई। कर्मचारियों का कहना है कि वे हड़ताल करते रहेंगे।

.

कर्मचारी संघ के सदस्य प्रीतम चोरिया का कहना है कि हमारा 2 महीने का वेतन बकाया है। एक महीने का पेमेंट मिल भी गया तो इससे बकाया किस्त और पेनाल्टी ही भर पाएगी। जब तक हमे दोनों महीने की सैलरी नहीं मिल जाती हम हड़ताल पर डटे रहेंगे।

फवारा चौक से मानसरोवर तक लगा कचरे का ढेर नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल का सीधा असर सफाई व्यवस्था पर भी देखने को मिल रहा है। फवारा चौक से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स तक जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। यदि हड़ताल चलती रही तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं।

छोटी बाजार में कचरे का ढेर।

जनपद कार्यालय के पास कचरे का ढेर।

जनपद कार्यालय के पास कचरे का ढेर।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhindwara%2Fnews%2Fcorporation-employees-strike-continues-in-chhindwara-134264091.html
#छदवड़ #म #दसर #दन #भ #हड़तल #पर #डट #नगम #करमचर #मयर #मनन #पहच #लकन #नह #मन #शहर #म #जगहजगह #लग #कचर #क #ढर #Chhindwara #News