छिंदवाड़ा के पोआमा इलाके में रविवार रात दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
.
पुलिस के अनुसार, हादसा परतला तिराहे के पास हुआ। मृतक की पहचान 52 वर्षीय अर्जुन उसरेठे के रूप में हुई है, जो चौरागढ़ महादेव यात्रा से लौट रहे थे। घायल व्यक्ति 50 वर्षीय शिवराज उइके पोआमा का रहने वाला हैं।
रविवार रात को चौरागढ़ महादेव यात्रा से लौट रहे अर्जुन उसरेठे की बाइक की परतला तिराहे के पास सामने से आ रही शिवराज उइके की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। दोनों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अर्जुन उसरेठे ने दम तोड़ दिया। शिवराज उइके का इलाज अभी भी चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अर्जुन उसरेठे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhindwara%2Fnews%2Fchhindwara-young-man-dies-in-road-accident-134528079.html
#छदवड #म #द #बइक #क #टककर #म #एक #क #मत #एक #क #हलत #गभर #पआम #क #पस #हआ #हदस #Chhindwara #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/chhindwara/news/chhindwara-young-man-dies-in-road-accident-134528079.html