0

छिंदवाड़ा में धूमधाम से मनाया जा रहा नवरात्र पर्व: विश्व हिंदू परिषद कर रहा फलहारी भंडारे का आयोजन; प्रतिदिन बांटते है 5 क्विंटल फलहारी – Chhindwara News

Share

छिंदवाड़ा में शारदीय नवरात्र पर्व के तहत पूरे शहर में भक्तिमय माहौल है। दुर्गा पंडालों और मंदिरों में आकर्षक साज सज्जा की गई है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल 9 दिवसीय नवरात्र पर्व के अवसर फलहारी भंडारे का आयोजन करवा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में लोग भं

.

आयोजक पूरे भक्ति भाव से प्रतिदिन 5 क्विंटल फलहारी भंडारा श्रद्धालुओं को करवा रहें है। विश्व हिंदू परिषद के अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी की पूरी टीम नवरात्र के भंडारे में जुटी हुई है।

यहां श्रद्धालुओं को 5 फलहारी व्यंजन दिए जा रहे है। पिछले 7 दिनों से मानसरोवर बिल्डिंग के सामने भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। शाम 6 बजे भगवान श्रीराम की पूजा के बाद भंडारे की शुरुआत होती है, जो देर रात 12 बजे तक चलता है। यहां प्रतिदिन 3 हजार से ज्यादा श्रद्धालु फलहारी का प्रसाद खाते है।

आयोजन स्थल पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और सदस्य।

बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी कर रही सहयोग

नवरात्र उत्सव के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के पदाधिकारी और सदस्य उपासकों के लिए फलहारी का भंडारा करवा रहे है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अरविन्द प्रताप सिंह, विभाग मंत्री ऋषि राज सिंह बैस, उपाध्यक्ष बादल साहू, बजरंग दल जिला संयोजक गौरव सेन, नगर संयोजक रवि राज भारद्वाज, शैलेश यदुवंशी, मात्र शक्ति विभाग संयोजक किरण शर्मा, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजक सोनम अहिरवार, कीर्ति रघुवंशी, दीप माला नाथ सहित अन्य सदस्यों का सहयोग रहता है।

#छदवड #म #धमधम #स #मनय #ज #रह #नवरतर #परव #वशव #हद #परषद #कर #रह #फलहर #भडर #क #आयजन #परतदन #बटत #ह #कवटल #फलहर #Chhindwara #News
#छदवड #म #धमधम #स #मनय #ज #रह #नवरतर #परव #वशव #हद #परषद #कर #रह #फलहर #भडर #क #आयजन #परतदन #बटत #ह #कवटल #फलहर #Chhindwara #News

Source link