0

छिंदवाड़ा में पिकअप ने बाइक को टक्कर मारी: एक युवक की मौत, एक की हालत गंभीर, नागपुर रेफर – Chhindwara News

छिंदवाड़ा के पलटवाड़ा में शनिवार रात तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में 18 वर्षीय पंकज उइके की मौत हो गई, जबकि आशिक धुर्वे गंभीर रूप से घायल हो गया।

.

घटना रात करीब 8 बजे पेट्रोल पंप के पास हुई। टक्कर के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान पंकज उइके ने दम तोड़ दिया।

आशिक धुर्वे की हालत गंभीर होने पर नागपुर रेफर किया गया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पिकअप वाहन जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

घायल युवक नागपुर रेफर।

#छदवड #म #पकअप #न #बइक #क #टककर #मर #एक #यवक #क #मत #एक #क #हलत #गभर #नगपर #रफर #Chhindwara #News
#छदवड #म #पकअप #न #बइक #क #टककर #मर #एक #यवक #क #मत #एक #क #हलत #गभर #नगपर #रफर #Chhindwara #News

Source link