0

छिंदवाड़ा में पुलिया से गिरी कार: 1 की मौत, 2 घायल; छुआदेही से छुई लौट लौटते समय हादसा – Chhindwara News

छिंदवाड़ा जिले में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना शाम करीब 7:45 बजे उस वक्त हुई, जब छुआदेही से छुई लौट रही एक इंडिगो सीएस कार (एमपी 22 सीए 0843) अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गई

.

हादसे में बसंत वर्मा (36) की मौके पर ही मौत हो गई। वह छुई के निवासी थे। कार में सवार उनके दो दोस्त राकेश वर्मा (30) और राहुल ठाकुर (22) घायल हो गए। दोनों को अमरवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

अमरवाड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

#छदवड #म #पलय #स #गर #कर #क #मत #घयल #छआदह #स #छई #लट #लटत #समय #हदस #Chhindwara #News
#छदवड #म #पलय #स #गर #कर #क #मत #घयल #छआदह #स #छई #लट #लटत #समय #हदस #Chhindwara #News

Source link