0

छिंदवाड़ा में फॉरेस्ट चौकीदार गिरफ्तार: देसी कट्टा और बंदूक जब्त; पुरानी रंजिश में मारी थी गोली – Chhindwara News

घायल युवक का अस्पताल में उपचार के समय की तस्वीर

छिंदवाड़ा के चौरई के आमाझिरी में पुरानी रंजिश के चलते गोली चलाने वाले फॉरेस्ट विभाग के अस्थायी चौकीदार ओमकार सिरसाम (30) को पुलिस ने बुधवार रात जंगल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और एक देसी बंदूक बरामद हुई, जिनसे वारदात को अंजाम

.

मंगलवार रात को आमझिरी के सरकारी स्कूल के सामने रिंकू वर्मा (32) पर फायरिंग की गई थी, जिसमें उसे छाती और जांघ में गोली लगने से गंभीर चोटें आईं। घायल रिंकू को तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

पुरानी रंजिश और शीशा टूटने का विवाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका पुराना विवाद गांव के ही पवन रघुवंशी से था, जो गाड़ी का शीशा तोड़ने की बात पर शुरू हुआ था। घटना की रात आरोपी अपने साथी के साथ सरकारी स्कूल के पास शराब पी रहा था, तभी पवन, राहुल और रिंकू वहां से गुजरे। विवाद बढ़ने पर ओमकार ने देसी कट्टा और बंदूक से फायरिंग कर दी, जिसमें रिंकू घायल हो गया।

जुगाड़ से बनाई थी गोलियां पुलिस को आरोपी के पास से देसी कट्टा और बंदूक तो मिली, लेकिन गोलियां खाली थीं। पूछताछ में ओमकार ने खुलासा किया कि उसने छर्रे, रस्सी बम की बारूद का इस्तेमाल करके खुद ही कारतूस बनाए थे। ये हथियार उसने दो साल पहले उत्तर प्रदेश के एक युवक से खरीदे थे। चौरई टीआई जीएस उईके ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

#छदवड़ #म #फरसट #चकदर #गरफतर #दस #कटट #और #बदक #जबत #परन #रजश #म #मर #थ #गल #Chhindwara #News
#छदवड़ #म #फरसट #चकदर #गरफतर #दस #कटट #और #बदक #जबत #परन #रजश #म #मर #थ #गल #Chhindwara #News

Source link