0

छिंदवाड़ा में बिजली कटौती आज: मेंटेनेंस के चलते इन क्षेत्रों में 3 घंटे बंद रहेगी सप्लाई – Chhindwara News

छिंदवाडा में रविवार को बिजली विभाग के मेंटेनेंस कार्य के चलते दोपहर 12 से 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

.

मेंटेनेंस के चलते छिंदवाड़ा फीडर की SAF क्वाटर, मांधाता कॉलोनी, मोती नगर, तनेजा कॉलोनी, समर्थ रेसीडेंसी, सिंचाई नगर, पुलिस लाइन, ऊंट खाना,शिव नगर, सागरपेशा,लाल बाग, विशाल मेगा मार्ट, जायसवाल कॉलोनी क्षेत्र की बिजली सप्लाई पूरी तरह से बंद रहेगी।

वहीं टाउन फीडर के हाउसिंग कॉलोनी, 96 क्वाटर, परमानंद हॉस्पिटल, कृष्णा नगर, फॉरेस्ट कॉलोनी, मधुबन कॉलोनी, खान कॉलोनी, शिवम सुंदरम कॉलोनी, सिग्नेचर कॉलोनी, डीडी पुरम, शिक्षक नगर, फ्रैंड कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, में भी 3 घंटे सप्लाई बंद रहेगी।

#छदवड़ #म #बजल #कटत #आज #मटनस #क #चलत #इन #कषतर #म #घट #बद #रहग #सपलई #Chhindwara #News
#छदवड़ #म #बजल #कटत #आज #मटनस #क #चलत #इन #कषतर #म #घट #बद #रहग #सपलई #Chhindwara #News

Source link