0

छिंदवाड़ा में 2 दिन बंद रहेगी मंडी: नए साल में नहीं होगी खरीदी, 2 जनवरी से शुरू होगी नीलामी – Chhindwara News

कृषि उपज मंडी कुसमेली में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को अनाज खरीदी नहीं होगी, इसको लेकर अनाज व्यापारी संघ ने निर्णय लिया है। अनाज व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला ने बताया कि नए साल के पहले दिन मंडी में खरीदी बंद रखी जाती है।

.

इस साल भी मंडी में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को अनाज की खरीदी प्रक्रिया रद्द की गई है। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि वह 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक अपना अनाज लेकर मंडी ना पहुंचे। 2 जनवरी से ही मंडी में अनाज की नीलामी शुरू होगी।

बता दें कि वर्तमान में कुसमेली मंडी में मक्के की खरीदी जारी है। पिछले दो दिनों से बारिश के कारण यहां मंडी में खरीदी प्रभावित हुई थी। वहीं, अब दो दिन के लिए फिर मंडी बंद रखी जाएगी, ऐसे में किसानों को थोड़ी परेशानी हो सकती है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhindwara%2Fnews%2Fauction-will-remain-closed-in-the-market-for-2-days-134204349.html
#छदवड #म #दन #बद #रहग #मड #नए #सल #म #नह #हग #खरद #जनवर #स #शर #हग #नलम #Chhindwara #News