0

छिंदवाड़ा में 2.8 डिग्री पहुंचा न्यूनतम पारा: छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी 50 मी; फसलों पर जमी ओस की बूंदें – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में शीतलहर का असर जारी है। बुधवार सुबह नगर का तापमान 2.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर संत कुमार शर्मा ने बताया कि तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। एक सप्ताह तक इसी तरह से कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है।

.

शर्मा ने बताया कि इस सीजन में दूसरी बार पारा इतना कम हुआ है। मंगलवार दोपहर को दिन का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया। आज सुबह से ही जिले में घना कोहरा छाया रहा। कुछ जगह पर विजिबिलिटी 50 मी से भी कम रही।

ग्रामीण अंचल में खेतों की मेड़ और फसलों पर ओस की बूंदें पूरी तरह से जम गई। अगले तीन दिनों तक ठंड के तेवर ऐसे ही रहने की संभावना है।

आज सुबह से ही जिले में घना कोहरा छाया रहा। कुछ जगह पर विजिबिलिटी 50 मी से भी कम रही।

जारी रहेगा सर्द हवाओं का दौर

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर संत कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तर की ओर से आ रही तेज सर्द हवाओं से मौसम में बदलाव हुआ है। लगातार बर्फीली हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट देखी जा रही है। बुधवार सुबह तक तापमान 2.8 डिग्री पहुंच गया, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा।

#छदवड #म #डगर #पहच #नयनतम #पर #छय #घन #कहर #वजबलट #म #फसल #पर #जम #ओस #क #बद #Chhindwara #News
#छदवड #म #डगर #पहच #नयनतम #पर #छय #घन #कहर #वजबलट #म #फसल #पर #जम #ओस #क #बद #Chhindwara #News

Source link