0

छिंदवाड़ा में 3 डिग्री लुढ़का तापमान: न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री पर पहुंचा, कोहरे से विजिबिलिटी बेहद कम – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है। मकर संक्रांति के दिन सुबह 8 बजे छिंदवाड़ा में तापमान 8.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि एक दिन पहले तापमान 11.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था।

.

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर संत कुमार शर्मा के मुताबिक आसमान में बादल छाए रहने के कारण ठंड से थोड़ी राहत मिली थी लेकिन जैसे ही जैसे आसमान साफ हो रहा है वैसे-वैसे एक बार फिर से टेंपरेचर में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि मैक्सिमम तापमान 24.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विशेषज्ञ माने तो आने वाले दिनों में दिन और रात की तापमान में गिरावट देखी जा सकती है हालांकि आज दिन भर इसी तरह से टेंपरेचर रहेगा।

सुबह आसमान में छाया रहा कोहरा

छिंदवाड़ा में तापमान में गिरावट के साथ सुबह से ही आसमान में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है यहां विजिबिलिटी 60% रही। वहीं आने वाले दिनों में और भी टेंपरेचर और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fchhindwara%2Fnews%2Ftemperature-dropped-by-3-degrees-severe-cold-again-134291591.html
#छदवड़ #म #डगर #लढ़क #तपमन #नयनतम #तपमन #डगर #पर #पहच #कहर #स #वजबलट #बहद #कम #Chhindwara #News